हैदराबाद :'बाहुबली' स्टार प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' पर आज 27 अप्रैल को मेकर्स ने बड़ा अपडेट साझा किया है. मेकर्स ने बीती 26 अप्रैल को फिल्म से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का एक टीजर शेयर कर जानकारी दी थी कि 27 अप्रैल की शाम 5 बजे फिल्म पर बड़ी अपडेट देंगे. अब 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने प्रभास के फैंस का इंतजार खत्म करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है. आइए जानते हैं आखिर कब रिलीज कब हो रही है फिल्म?
बता दें, फिल्म आगामी 27 जून 2024 को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी और उससे भी पहले फिल्म बीती 12 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति पर रिलीज होनी थी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान कर प्रभास के फैंस को गुडन्यूज दे दी है.
'कल्कि 2898 एडी' के बार में
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान डायरेक्टर नाग अश्विन ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसपर वह लंबे अरसे से काम कर रहे हैं. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो इसमें साउथ और बॉलीवुड सिनेमा के दिग्गज सितारें हैं. बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी फिल्म में अहम रोल में होंगे तो वहीं साउथ सिनेमा से फिल्म प्रभास और कमल हासन फिल्म की शान बनेंगे.
कल्कि 2898 एडी एक एपिक साइंस फिक्शन डायस्टोपियन फिल्म है, जिसे खुद नाग अश्विन ने लिखा और डायरेक्ट है. फिल्म को वि-विजयंती मूवीज के मालिक सी. अश्विनी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को तेलुगू में शूट किया गया है और फिर हिंदी में री-शूट हुआ है. फिल्म कहानी हिंदू माइथोलॉजी से प्रेरित है.