हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रहे हैं. 'बाहुबली' के बाद कई फिल्मों के फेल होने के बाद प्रभास ने बीते साल 2023 में फिल्म 'सालार' से बॉक्स ऑफिस पर वापसी की थी. अब कल्कि 2898 एडी से प्रभास ने बॉक्स ऑफिस पर अपने जलवे का कायम रखा है. कल्कि 2898 एडी इंडियन फिल्मों की उस लिस्ट में शामिल हो गई है, जो वर्ल्डवाइड सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमा चुकी है. कल्कि 2898 एडी ने महज 4 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. आइए जानते हैं सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में कल्कि 2898 एडी ने पठान और जवान एनिमल समेत किन-किन फिल्मों को पछाड़ा है.
इंडियन सिनेमा की सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में (ALL TIME)
बाहुबली : 2- 3 दिन (508 करोड़) प्रभास
आरआरआर - 4 दिन (570 करोड़)
केजीएफ 2- 4 दिन (560 करोड़)
जवान-4 दिन ( 574.89 करोड़)
कल्कि 2898 एडी- 4 (555 करोड़) प्रभास
पठान - 5 दिन (550 करोड़)
एनिमल - 6 दिन (500 करोड़)