दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में 'कल्कि 2898 एडी' की एंट्री, 'पठान' और 'एनिमल' को पछाड़ा - Fastest 500 cr Movies - FASTEST 500 CR MOVIES

Kalki 2898 AD 500 CR : प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमा लिए हैं. इसी के साथ फिल्म कल्कि 2898 एडी ने सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है और इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है,

Kalki 2898 AD
प्रभास (IMAGE- MOVIE POSTER/ETV BHARAT)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 2:41 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रहे हैं. 'बाहुबली' के बाद कई फिल्मों के फेल होने के बाद प्रभास ने बीते साल 2023 में फिल्म 'सालार' से बॉक्स ऑफिस पर वापसी की थी. अब कल्कि 2898 एडी से प्रभास ने बॉक्स ऑफिस पर अपने जलवे का कायम रखा है. कल्कि 2898 एडी इंडियन फिल्मों की उस लिस्ट में शामिल हो गई है, जो वर्ल्डवाइड सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमा चुकी है. कल्कि 2898 एडी ने महज 4 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. आइए जानते हैं सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में कल्कि 2898 एडी ने पठान और जवान एनिमल समेत किन-किन फिल्मों को पछाड़ा है.

इंडियन सिनेमा की सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में (ALL TIME)

बाहुबली : 2- 3 दिन (508 करोड़) प्रभास

आरआरआर - 4 दिन (570 करोड़)

केजीएफ 2- 4 दिन (560 करोड़)

जवान-4 दिन ( 574.89 करोड़)

कल्कि 2898 एडी- 4 (555 करोड़) प्रभास

पठान - 5 दिन (550 करोड़)

एनिमल - 6 दिन (500 करोड़)

सालार- 6 दिन ( 500 करोड़) प्रभास

रोबोट -8 दिन (510 करोड़)

दंगल- 10- दिन (519 करोड़)

बता दें, सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में प्रभास की कल्कि 2898 एडी समेत तीन फिल्में हैं. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी प्रभास की सबसे ज्यादा फिल्में हैं. अब देखना होगा कि प्रभास कल्कि 2898 एडी से अपनी हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में बाहुबली 2 (1800 करोड़) और 'सालार' (715 करोड़) की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं.

ये भी पढे़ं :

'कल्कि 2898 एडी' की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, भारत में 100 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार - Kalki 2898 AD Weekend Collection


4 दिनों में 500 करोड़, 'कल्कि 2898 एडी' बनी साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म, इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड - Kalki 2898 AD Box Office Day 4


ABOUT THE AUTHOR

...view details