हैदराबाद : कल्कि 2898 एडी के नौजवान डायरेक्टर नाग अश्विन ने अपनी फिल्म से पूरा बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. बतौर डायरेक्टर अपने नौ साल के करियर में पांच फिल्में कर चुके नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी को बनाने में चप्पल घिस गई है. नाग अश्विन ने अब कल्कि 2898 एडी की प्रोड्यूसर्स के साथ अपने स्ट्रगल को याद किया है. पहले आपको बता दें कि नाग अश्विन ने कल्कि 2898 एडी को मिल वर्ल्डवाइड प्यार के लिए कल्कि 2898 एडी ऑडियंस का शुक्रियादा किया है.
नाग अश्विन फिल्म की प्रोड्यूसर प्रियंका दत्त और स्वपना दत्त का दिल से आभार जताया है. बता दें, प्रियंका दत्त डायरेक्टर नाग अश्विन की पत्नी हैं. दत्त सिस्टर्स फिल्म प्रोड्यूसर अश्विन दत्त की बेटियां हैं.
वहीं, कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर ने अपने भावुक पोस्ट में लिखा है, फिल्म जर्नी के दौरान मुझ पर भरोसा करने और विश्वास जताने के लिए प्रियंका और स्वपना आपका शुक्रिया'. इसी के साथ कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर ने अपनी पहली फिल्म येवादे के दिनों को याद किया.
कल्कि 2898 एडी डायरेक्टर ने लिखा है, लगभग 10 साल पहले हम तीनों ने अपनी डेब्यू फिल्म येवादे शुरू की थी, उस वक्त विजयंती के दिन अच्छे नहीं चल रहे थे और फिल्म एक तरह से जोखिम में थी'.
कीर्ति सुरेश के साथ फिल्म महानति बना चुके नाग अश्विन ने आगे लिखा है, उन दिनों हम आपस में एक-दूजे को प्रोजेक्ट को इंप्रूव और सपोर्ट कर रहे थे. बता दें, कल्कि 2898 एडी समेत नाग अश्विन ने विजयंती मूवीज के साथ तीन फिल्में की हैं.
बॉक्स ऑफिस पर छाई कल्कि 2898 एडी