हैदराबाद : 'कल्कि 2898 एडी' देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगा रही है. 'कल्कि 2898 एडी' बीती 27 जून को रिलीज हुई थी और अपने चार दिनों के वीकेंड में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ और भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने आज 1 जुलाई को फिल्म की पहले वीकेंड की कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा शेयर किया है. 'कल्कि 2898 एडी' ने पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई की है.
भारत में 'कल्कि 2898 एडी' की वीकेंड पर कमाई
भारत में कल्कि 2898 एडी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर 115 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है. वहीं, फिल्म ने अपने पहले वीकेंड मे 555 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें, कल्कि 2898 एडी के चार दिनों के ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन 555 करोड़ रुपये है.
नॉर्थ अमेरिका में तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड