हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर बेहतरीन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है. कल्कि 2898 एडी बीती 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. कल्कि 2898 एडी आज 6 जुलाई को अपनी रिलीज के 10वें दिन में चल रही है. कल्कि 2898 एडी ने नौ दिनों में वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. कल्कि 2898 एडी की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा सामने आ गया है.
कल्कि 2898 एडी का कलेक्शन
बता दें, कल्कि 2898 एडी के मेकर्स वैजयंती मेकर्स ने आज 6 जुलाई को फिल्म की नौ दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा पेश कर दिया है. फिल्म ने अपने नौ दिनों की रिलीज में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. वहीं, कल्कि 2898 एडी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 430 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म अपने दूसरे वीकेंड के अंत में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ और भारत में 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लेगी.
कल्कि ने भारत में 9वें दिन 17.25 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 9वें दिन 9.35 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 432.1 करोड़ रुपये हो चुका है.
बता दें, कल्कि 2898 एडी ने 191.5 करोड़ वर्ल्डवाइड और 95 करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं, पहले दिन हिंदी बेल्ट में 21 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म ने. दूसरे दिन 107 करोड़ वर्ल्डवाइड और 54 करोड़ (घरेलू) रुपये कमाए थे और वहीं हिंदी बेल्ट में 18 करोड़ का कलेक्शन किया था.
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी, कमल हासन, विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, एस.एस राजामौली और राम गोपाल वर्मा जैसे स्टार्स दिख रहे हैं.