मुंबई:24 जनवरी को देशभर में गर्ल चाइल्ड मनाया जाता है. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी बेटी निसा के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और उसके साथ ही दिल छु लेने वाला कैप्शन लिखा,'जब आपकी एक लड़की होती है तो आप हमेशा सोचते हैं कि दुनिया उस पर क्या प्रभाव डालेगी? क्या वह अपने मेल पार्टिसिपेंस्ट्स के साथ खड़ी हो पाएगी और क्या दुनिया उसका समर्थन करेगी. इस दिन आइए अपनी लड़कियों को इतना मजबूत बनाएं कि वे दुनिया की परवाह किए बिना अपने लिए खड़ी हो सकें और इस दुनिया को एक ऐसी जगह बनाने की पूरी कोशिश करें जहां उनकी बेटियां भी रह सकें, आइए उस दिशा में काम करें.
भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास भारत की फर्स्ट फीमेल प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी से जुड़ा हुआ है. दरअसल इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्राइम मिनिस्टर के तौर पर शपथ ली थी. और महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की थी. इसीलिए इस दिन को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाने के लिए चुना गया. इसे मनाने की शुरुआत 2008 में की गई थी. इसी मौके पर काजोल ने अपनी बेटी को खास अंदाज में विश किया.