दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: दुर्गा पंडाल में पूजा के बीच भड़कीं काजोल, हुईं ट्रोल, नेटिजन्स बोले- दूसरी जया बच्चन... - KAJOL LOSES COOL AT PANDAL

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को हाल ही में दुर्गा पूजा पंडाल में चिल्लाते हुए देखा गया जिस पर नेटिजन्स रिएक्ट कर रहे हैं.

Kajol
काजोल (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 11, 2024, 8:02 PM IST

मुंबई: शुक्रवार, 11 अक्टूबर को बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल हुईं. एक्ट्रेस काजोल, आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी और अजय देवगन उन सितारों में शामिल थे जिन्होंने दुर्गा पूजा में भाग लिया. इसी बीच एक्ट्रेस काजोल एक वीडियो सामने आया जिसमें वे दुर्गा पूजा पंडाल में अपना आपा खोती हुई दिखाई दे रही हैं. उनका वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं.

पूजा के बीच क्यों भड़कीं काजोल

काजोल का वीडियो वायरल है उसमें वे वहां मौजूद लोगों को जूते बाहर निकालने के लिए कहती हैं. दरअसल कुछ लोग पूजा की जगह जूते पहने हुए थे जिन्हें देखकर काजोल गुस्सा हो जाती हैं और उनसे पूजा में जूते ना पहनने का आग्रह करती हैं. वीडियो में काजोल कहती हैं- साइड हो जाओ यहां शूज पहन कर आओ. जिसके बाद वे माइक लेती हैं और कहती हैं जिन लोगों ने भी शूज पहने हैं वे प्लीज बाहर उतारकर आएं और प्लीज ये पूजा है थोड़ा रिस्पेक्ट दिखाइए.

काजोल के साथ-साथ आलिया भट्ट भी पंडाल में मौजूद थीं, उन्होंने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी, उनकी बहन शाहीन भट्ट भी पीले रंग के ट्रेडिशनल वियर में उनके साथ थीं. इस कार्यक्रम के एक अन्य वीडियो में काजोल अपने पति, अभिनेता अजय देवगन और अपने बेटे युग के साथ नजर आईं. परिवार ने तस्वीरों के लिए एक साथ पोज दिया, जिसमें अजय और युग नेवी ब्लू कुर्ता सेट में साथ-साथ नजर आए.

नेटिजन्स ने किया रिएक्ट

काजोल के इस वीडियो पर नेटिजन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट किया और कुछ ने उनके गुस्से को जायज नहीं बताया. एक ने लिखा- ये दूसरी जया बच्चन बन रही है. एक ने लिखा- जया बच्चन लाइट, एक ने कमेंट किया- सही तो बोल रही है. एक ने लिखा- कैसे लोग हैं मंदिर में जूते कौन पहन के आता है भाई वो सही चिल्ला रही है. काजोल सही है, पूजा की रिस्पेक्ट करो.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details