हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान थिएटर प्ले के लिए तैयार है. वह आज (3 जनवरी को) पृथ्वी थिएटर में लाइव परफॉर्म करेंगे. उनके परफॉर्मेंस के बाद उनकी आगामी फिल्म 'लवयापा' का पहला गाना रिलीज होगा.
जुनैद अपना गाना लवयापा रिलीज करने से पहले पृथ्वी थिएटर में परफॉर्म कर रहे हैं. पृथ्वी थिएटर ने अपने इंस्टाग्राम पर जुनैद के थिएटर प्ले के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें जुनैद के प्ले की टाइम, वेन्यू और टिकट बुकिंग के बारे में बताया गया है. इसे साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, '3 जनवरी को स्ट्रिक्टली अनकन्वेंशनल देखने आइये, अनकन्वेंशनल लव स्टोरी पर आधारित कॉमेडी'. जुनैद का थिएटर प्ले 3 जनवरी यानी आज शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक पृथ्वी थिएटर में होगा.
जुनैद ने एक इंटरव्यू में अपने थिएटर प्ले के बारे में खुलासा किया था. जुनैद साल 2017 से थिएटर प्ले कर रहे हैं. उन्होंने अमेरिका में अकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स में अपने थिएटर प्ले की ट्रेनिंग ली. इसके बाद उन्होंने 7 से 8 थिएटर प्ले किए. जबकि 100 से अधिक शो कर चुके हैं.