दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आमिर खान के बेटे जुनैद खान 'लवयापा' सॉन्ग रिलीज होने से पहले पृथ्वी थिएटर में करेंगे परफॉर्म, एक क्लिक में जानें शो का समय और तारीख - JUNAID KHAN THEATER

आमिर खान के बेटे जुनैद खान पृथ्वी थिएटर में परफॉर्म करने जा रहे हैं. पृथ्वी थिएटर मुंबई का मशहूर थिएटर है.

Junaid Khan
जुनैद खान 'लवयापा' (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 3, 2025, 8:19 AM IST

Updated : Jan 3, 2025, 9:17 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान थिएटर प्ले के लिए तैयार है. वह आज (3 जनवरी को) पृथ्वी थिएटर में लाइव परफॉर्म करेंगे. उनके परफॉर्मेंस के बाद उनकी आगामी फिल्म 'लवयापा' का पहला गाना रिलीज होगा.

जुनैद अपना गाना लवयापा रिलीज करने से पहले पृथ्वी थिएटर में परफॉर्म कर रहे हैं. पृथ्वी थिएटर ने अपने इंस्टाग्राम पर जुनैद के थिएटर प्ले के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें जुनैद के प्ले की टाइम, वेन्यू और टिकट बुकिंग के बारे में बताया गया है. इसे साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, '3 जनवरी को स्ट्रिक्टली अनकन्वेंशनल देखने आइये, अनकन्वेंशनल लव स्टोरी पर आधारित कॉमेडी'. जुनैद का थिएटर प्ले 3 जनवरी यानी आज शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक पृथ्वी थिएटर में होगा.

जुनैद ने एक इंटरव्यू में अपने थिएटर प्ले के बारे में खुलासा किया था. जुनैद साल 2017 से थिएटर प्ले कर रहे हैं. उन्होंने अमेरिका में अकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स में अपने थिएटर प्ले की ट्रेनिंग ली. इसके बाद उन्होंने 7 से 8 थिएटर प्ले किए. जबकि 100 से अधिक शो कर चुके हैं.

पृथ्वी थिएटर मुंबई का सबसे मशहूर थिएटर है. पृथ्वीराज कपूर ने 1944 में पृथ्वी थिएटर की शुरुआत की. थिएटर का निर्माण शशि कपूर अपने पिता पृथ्वीराज की याद में करवाया था. इस काम में शशि कपूर की पत्नी जेनिफर भी थी. इस थिएटर में पहला परफॉर्मेंस कालिदास की क्लासिक 'शंकुतला' का हुआ था.

जुनैद खान का वर्क फ्रंट
आज ही जुनैद की आगामी फिल्म 'लवयापा' का पहला गाना रिलीज होगा.'लवयापा' में करसनदास की भूमिका बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद निभा रहे हैं. इस फिल्म में खुशी कपूर उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी. यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को जी स्टूडियो द्वारा दुनिया भर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के बाद जुनैद खान की साई पल्लवी के साथ एक फिल्म भी आने वाली है.

यह भी पढ़ें:

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की नई फिल्म की रिलीज डेट का एलान, खुशी कपूर संग करेंगे रोमांस - Junaid Khann Khushi Kapoor

Last Updated : Jan 3, 2025, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details