दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रिलीज से पहले जूनियर NTR की 'देवरा पार्ट 1' ने छापे खूब नोट, करोड़ों में बिके थिएट्रिकल राइट्स - Jr NTR Devara Part 1 - JR NTR DEVARA PART 1

Jr NTR Devara Part 1 Theatrical Rights : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग मास एक्शन फिल्म देवरा पार्ट 1 ने रिलीज होने से पहले ही अपने थिएट्रिकल राइट्स से मोटा पैसा कमा लिया है.

Jr NTR Devara Part 1
देवरा पार्ट 1 (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 3:36 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपनी मास एक्शन फिल्म देवरा पार्ट 1 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर को मास एक्शन रोल में देखा जाएगा. फिल्म आरआरआर (2022) के बाद अब जूनियर एनटीआर देवरा पार्ट 1 में नजर आएंगे. एनटीआर के फैंस को उनकी इस मास एक्शन फिल्म देवरा पार्ट 1 का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, रिलीज से पहले ही फिल्म देवरा पार्ट 1 के राइट्स खरीदने के लिए कई कंपनियों में होड़ मची रही. अब फिल्म देवरा पार्ट 1 के राइट्स 110 करोड़ रुपये में बिक गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवरा पार्ट 1 के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 110 करोड़ में राइट्स बिके हैं. सितारा एंटरटनेमेंट आंध्र प्रदेश और फिल्म प्रोड्यसूर दिल राजू तेलंगाना में फिल्म का वितरण करेंगे. वहीं, ओवरसीज में फिल्म देवरा पार्ट 1 का वितरण करने के लिए इसको 27 करोड़ में बेचा है.

कब रिलीज होगी फिल्म देवरा पार्ट 1?

बता दें, जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए यह गुडन्यूज है कि फिल्म देवरा पार्ट 1 पहले 10 अक्टूबर 2024 को दशहरा के मौके पर रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म 27 सितंबर 2024 को ही सिनेमाघरों में पहुंच रही है.

फिल्म देवरा पार्ट 1 से बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपना साउथ डेब्यू कर रही हैं. वहीं, देवरा पार्ट 1 में सैफ अली खान को भी खास रोल में देखा जाएगा. फिल्म को कोराताला सिवा ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढे़ं :

'देवरा पार्ट 1' में होगा जूनियर NTR और जाह्नवी कपूर का रोमांटिक सॉन्ग, थाईलैंड में सेट तैयार - Jr NTR And Janhvi Kapoor


'देवरा पार्ट 1' की रिलीज का काउंटडाउन शुरू, 100 दिन बाद रिलीज होगी Jr NTR की मास एक्शन फिल्म - Devara Part 1


ABOUT THE AUTHOR

...view details