मुंबई: 16 बार के पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना अपनी अपकमिंग फिल्म 'जैकपॉट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, भारतीय संस्कृति, यहां के व्यंजन के बारे में अपना अनुभव साझा किया. हॉलीवुड एक्टर ने यह खुलासा किया कि कैसे शाहरुख खान से मिलने के बाद उनकी लाइफ बदल गई.
इंटरव्यू में जॉन सीना से भारत दौरे के बारे में पूछा गया. उनसे सवाल किया गया कि उन्हें शाहरुख खान से मिलकर कैसा लगा. उन्होंने बताया कि जब वे शाहरुख से व्यक्तिगत रूप से मिले तो वे 'स्टारस्ट्रक' और इमोशनल हो गए थे. एक्टर ने कहा, 'उन्होंने (शाहरुख) एक टेड टॉक किया, जो मुझे मेरे लाइफ में राइट टाइम पर मिला. उनके शब्द मेरे लिए इंस्पायरिंग थे. उन्होंने मेरे लाइफ में चेंजस लाने में हेल्प की है. उन चेंजस के बाद मैं उन सभी जैकपॉट को पहचान पाया हूं जो मुझे दिए गए हैं और मैं उनका आभारी हूं. मैं और भी कड़ी मेहनत करता हूं ताकि उन सब चीजों पर पानी ना फिरे.'
सीना ने आगे कहा, 'वो मेरे लिए इमोशनल मोमेंट था. जब मैं शाहरुख खान से मिला. जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से हाथ मिला पा रहे हो जो आपके लाइफ में इम्पेक्ट डालता हो. यह शानदार था. इससे ज्यादा वह इससे ज्यादा सहानुभूतिपूर्ण, दयालु और साझा करने वाले नहीं हो सकते थे. यह अद्भुत था. मैं हैरान था, स्टारस्ट्रक था. वाकई यह शानदार था.'