मुंबई:ऑस्कर 2024 के विनर्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है और 'ओपेनहाइमर' के साथ ही कुल 23 कैटेगरी में अवार्ड पाकर एक्टर्स के साथ ही डायरेक्टर और अन्य सितारे गदगद हैं. इस बीच ऑस्कर के स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया और अपलक उन्हें देखता रह गया...जी हां! जब रेसलर-एक्टर जॉन सीना बिना कपड़ों के ही स्टेज पर पहुंच गए. ऐसे में उनकी और भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर स्पष्ट हो जाएगा कि वह न्यूड पहुंचे थे या उन्होंने कुछ पहन रखा था. इस बार ऑस्कर अवॉर्ड कुल 23 कैटेगरी में दिया गया है.
PICS: ऑस्कर अवॉर्ड में जॉन सीना के नेकेड होने की सामने आई सच्चाई, नहीं होगा यकीन - Oscar 2024
John Cena Actually Naked in Oscars 2024: रेस्लर और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना की ऑस्कर 2024 से ढेरों तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जहां वह बिना कपड़ों के ही ऑस्कर के स्टेज पर पहुंचे नजर आए. ऐसे में आइए जानते हैं कि वह सच में न्यूड पहुंचे थे या नहीं...यहां जानिए सच्चाई.
Published : Mar 11, 2024, 4:09 PM IST
|Updated : Mar 11, 2024, 4:27 PM IST
जॉन सीना न्यूड तो ...
बता दें कि जॉन सीना की सामने आई तस्वीरों को देखकर आप समझ जाएंगे कि हॉलीवुड के डैशिंग स्टार ऑस्कर स्टेज पर न्यूड नहीं बल्कि अंडरवियर पहन कर स्टेज पर सामने आए. मगर एक्टर ने विजेताओं के नाम वाले लिफाफे के पीछे छिपाकर खुद को न्यूड दिखाने की कोशिश की. सामने आई लेटेस्ट तस्वीरों में जॉन सीना स्किन कलर का अंडरवियर पहने नजर आ रहे हैं. वास्तव में वह सफल भी रहे...क्योंकी हर तरफ यह खबर तेज स्पीड में दौड़ गई कि 'जॉन सीना स्टेज पर न्यूड पहुंचे'. दरअसल जॉन सीना ने इस मजेदार परफॉर्मेंस से यह साबित कर दिया कि वह एक्टर-रेसलर के साथ ही एक शानदार होस्ट भी हैं. जॉन सीना को बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवार्ड मिला है.
ऑस्कर 2024 में इस बार बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए 10 फिल्मों, बेस्ट एक्टर के लिए 5 एक्टर्स, बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 5 एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी के लिए 5 डायरेक्टर नॉमिनेट हुए. ऑस्कर 2024 में इस बार 'ओपेनहाइमर' का वर्चस्व दिखा. इस फिल्म ने सबसे ज्यादा अवार्ड अपने नाम किए.