दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जॉन अब्राहम की मास एक्शन फिल्म 'वेदा' का एलान, सामने आया फर्स्ट लुक, जानें कब होगी रिलीज - जॉन अब्राहम वेदा फर्स्ट लुक

John Abraham : बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक जॉन अब्राहम ने आज 7 फरवरी को अपने फैंस को बड़ा एक्शन पैक्ड तोहफा दिया है. जॉन अब्राहम ने आज अपनी नई मास एक्शन फिल्म 'वेदा' का एलान कर फर्स्ट लुक जारी किया है, देखें.

John Abraham
John Abraham

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2024, 11:06 AM IST

Updated : Feb 7, 2024, 11:29 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. जॉन को बीते साल 2023 में शाहरुख खान स्टारर मास एक्शन फिल्म पठान में बतौर विलेन देखा गया था. अब पूरे एक साल बाद जॉन ने अपनी नई फिल्म 'वेदा' का एलान किया है. आज 7 फरवरी को जॉन ने अपनी नई फिल्म से अपना पहला पोस्टर शेयर किया है और फिर इसके थोड़ी देर बाद फिल्म से एक और पोस्टर जारी कर फिल्म की लीड एक्ट्रेस का भी फर्स्ट लुक जारी किया है. साथ ही अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा हटा दिया है. जॉन के साथ फिल्म में शरवरी वॉग होगीं.

जॉन की नई फिल्म

जॉन ने अपनी नई फिल्म वेदा का एलान करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीर शेयर की है. एक तस्वीर में जॉन का बिना चेहरे दिखे फर्स्ट लुक सामने आ आया है. एक्टर के फर्स्ट लुक पोस्टर में देख सकते हैं कि वह पीठ पर गन लादे दिख और साथ ही दाहिने हाथ में एक और बंदूक ले रखी है. दाहिने हाथ की कलाई में व्हाइट रंग की पट्टी भी बंधी हुई है. ऑलिव कलर जैकेट और ग्रै कारगो पैंट में सामने आए जॉन का यह लुक बताता है कि जॉन एक बार फिर मास एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं. वहीं, अगली तस्वीर में जॉन और उनकी लीड एक्ट्रेस शरवरी का फर्स्ट लुक दिख रहा है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें, इस फिल्म को निखिल आडवाणी डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले जॉन और निखिल फिल्म 'बटला हाउस' के लिए साथ में काम कर चुके हैं. 'वेदा' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे असीन अरोड़ा ने लिखा है और इसके निर्माता जी स्टूडियो, मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी और जॉन अब्राहम हैं. वहीं, मिनाक्षी दास फिल्म की सह-निर्माता हैं. फिल्म के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिल्म आगामी 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2023: इन आइकॉनिक विलेन ने दमदार परफॉर्मेंस से लूटी फैंस की वाहवाही, कभी फिल्मों में करते थे लीड रोल
Last Updated : Feb 7, 2024, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details