मुंबई:टीवी एक्ट्रेस और अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. बीते कुछ दिन पहले एक इवेंट में जैस्मीन को लेंस की वजह से आंखों में की कुछ समस्या हुई, जिसके बाद उन्हें आंखों में दर्द होने लगा. देखते ही देखते यह दर्द बर्दाश्त से बाहर हो गया है. उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि उनका कार्निया डैमेज हो गया है. इसे ठीक होने में कम से कम 4 से 5 दिन लगेंगे. वहीं, इलाज के बाद आंखों पर बैंडेज लगाए जैस्मीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
एक मीडिया इंटरव्यू में जैस्मीन ने अपने साथ हुई घटना के बारे में साझा किया. उन्होंने बताया, 'मैं 17 जुलाई को एक इवेंट के लिए दिल्ली में थी, जिसके लिए मैं तैयार हो रही थी. मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या दिक्कत थी, लेकिन उन्हें पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा. यह दर्द धीरे-धीरे बढ़ता गया. मैं डॉक्टर के पास जाना चाहती थी, चूंकि जिस इवेंट में मैं गई थी वो कॉन्ट्रैक्ट पर था, इसलिए मैंने पहले इवेंट में जाने का फैसला लिया और फिर डॉक्टर के पास.'
उन्होंने आगे बताया, मैंने इवेंट में सनग्लासेस पहन रखा था और टीम चीजों को मैनेज करने में मेरी हेल्प कर रही थी. एक प्वाइंट आया जब मैं कुछ भी नहीं देख सकती थी. इवेंट के बाद उसी रात मैं आईज स्पेशलिस्ट के पास गई. उन्होंने मुझे बताया कि मेरे कॉर्निया डैमेज हो गए हैं. उन्होंने मेरी आंखों का तुरंत ट्रीटमेंट किया और मेरी आंखों पर बैंडेज बांध दिया. अगले दिन, मैं मुंबई चली गई. यहां मैं अपना ट्रीटमेंट कंटिन्यू कर रही हूं.' फिलहाल फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.