जाह्नवी की 'उलझ' से फर्स्ट पैपी ट्रैक 'शौकन' का टीजर आउट, जानें कब रिलीज होगा सॉन्ग - Janhvi Kapoor - JANHVI KAPOOR
Ulajh First Track: जाह्नवी कपूर की उलझ 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. वहीं हाल ही में मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट बरकरार रखते हुए इसके फर्स्ट ट्रैक शौकन का टीजर भी रिलीज कर दिया है.
मुंबई:ट्रेलर से दर्शकों का दिल जीत के बाद जाह्नवी कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'उलझ' के पहले पेपी ट्रैक 'शौकन' का टीजर रिलीज करते हुए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. टीजर रिलीज करते हुए उन्होंने गाने की रिलीज डेट भी बताई है. जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर गाने के टीजर वीडियो के साथ फैंस को चिढ़ाया और पोस्ट को कैप्शन दिया- 'शौकन' कल रिलीज होगा. उलझ 2 अगस्त से सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
नेहा कक्कर ने दी है आवाज
जाह्नवी की उलझ का फर्स्ट ट्रैक 22 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रैक का टीजर रिलीज किया और कैप्शन लिखा- 'शौकन' कल रिलीज होगा. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने सिंगर नेहा कक्कर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- मेरे अगले गाने की आवाज. वहीं नेहा ने भी जाह्नवी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था-मेरे अपकमिंग गाने का चेहरा. जिससे ये पता चलता है कि इस गाने को नेहा ने आवाज दी है.
'उलझ' के ट्रेलर ने जीता दर्शकों का दिल
'उलझ' के ट्रेलर में जाह्वी कपूर को सुहाना के रूप में दिखाया गया है, जो सबसे कम उम्र की डिप्टी हाई कमिश्नर हैं जो कड़ी निगरानी के बीच लंदन एम्बेसी में एक मुश्किल मिशन को अंजाम देती हैं. गुलशन देवैया भी फिल्म में खास रोल प्ले कर रहे हैं. ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से खूब तारीफ मिली है और पॉजीटिवि रिस्पॉन्स को देखकर जाह्नवी काफी एक्साइटेड है. जिसके लिए उन्होंने फैंस का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने एक बयान में कहा- मैं ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से खुश हूं. मैं अपने सभी फैंस और दर्शकों के लिए खुश और वास्तव में आभारी हूं, जो मुझे इस रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. इससे मुझे हमेशा अपना बेस्ट देने का मोटिवेशन मिलता है. यह पहली बार है जब मैं एक आईएफएस ऑफिसर का रोल प्ले कर रही हूं. सुधांशु सरिया और परवेज शेख द्वारा लिखित और अतिका चौहान के डायलॉग से सजी 'उलझ' 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.