मुंबई: जाह्नवी कपूर की अपकमिंग रोमांटिक स्पोट्र्स ड्रामा 'मिस्टर एंड मिसेज माही' है जिसमें वे राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं दर्शकों की एक्साइटमेंट बरकरार रखने के लिए मेकर्स और एक्टर्स फिल्म से कुछ न कुछ अपडेट शेयर कर रहे हैं. अब हाल ही में जाह्नवी ने अपनी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. जिन पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का रिएक्शन आया है.
जाह्नवी ने शेयर कीं दो तस्वीरें
जाह्नवी कपूर फिल्म में महिमा का रोल प्ले कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जिसमें पहली तस्वीर में वह सलवार सूट में नजर आ रही हैं वहीं दूसरी तस्वीर में वहीं दूसरी तस्वीर में वह मैदान पर क्रिकेट की जर्सी में प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड टी-शर्ट, ब्लैक जॉगर्स, बैटिंग पैड और ग्लव्स पहने हुए हैं.. दोनों तस्वीरें शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'महिमा के दोनों रूप'.