दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Cannes 2024: रेड कार्पेट पर मरमेड की तरह चलीं जैकलीन फर्नांडिस, शिमरी गाउन में एक्ट्रेस ने लूटी महफिल - Jacqueliene Fernandez - JACQUELIENE FERNANDEZ

Jacqueliene Fernandez: जैकलीन फर्नांडीज ने कान्स 2024 में रोज गोल्डन बॉडीकॉन गाउन में जलवा बिखेरा. रेड कार्पेट पर सभी की निगाहें जैकलीन पर टिकीं रह गईं.

Jacqueliene Fernandez
जैकलीन फर्नांडिस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2024, 10:20 PM IST

Updated : May 20, 2024, 11:04 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेसजैकलीन फर्नांडीस ने आखिरकार कान्स 2024 में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी. उन्होंने रेड कार्पेट के लिए रोज गोल्डन गाउन पहना जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जैकलीन ने अपने कान्स 2024 लुक के लिए एक कस्टम मिकेल डी कॉउचर गाउन चुना, जिसके साथ हसनजादे की शानदार ज्वैलरी भी शामिल है. उनके लुक को नमिता एलेक्जेंडर ने स्टाइल किया था.

रेड कार्पेट पर मरमेड की तरह चलीं जैकलीन

कान्स के लिए रवाना होने से पहले जैकलीन ने इसको लेकर अपना एक्साइटमेंट शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मैं इस साल एक बार फिर बीएमडब्ल्यू के साथ मिलकर कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती. वर्ल्ड लेवल पर अपने देश को रिप्रजेंट करना गर्व की बात और प्रतिष्ठित रेड कार्पेट पर चलना एक सम्मान की बात है जहां पहले से ही कई दिग्गज अपनी मौजूदगी से महफिल लूट चुके हैं.

कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर अब तक भारत के कई सेलेब्स चल चुके हैं. इन नामों में कान्स की दिग्गज एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, उनके बाद कियारा आडवाणी, शोभिता धूलिपाला, उर्वशी रौतेला जैसे नाम शामिल हैं. ऐश्वर्या ने हमेशा की तरह इस बार भी कान्स में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए. उनके हाथ में मोच होने के बावजूद वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं. वहीं कियारा ने भी कान्स में अपने लुक से सभी का दिल जीत लिया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस को पिछली बार 'सेल्फी' में एक स्पेशल ट्रैक में देखा गया था. अब वे सोनू सूद के साथ 'फतेह' में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 20, 2024, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details