मुंबई: इस साल फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को मनाया जाएगा. यह दिन दुनिया के हर कोने में लोगों को अपने दोस्तों को थैंक्यू बोलने उनके लिए प्यार जताने का मौका देता है. लेकिन एक और जगह है जहां से हम दोस्ती के कुछ मायने सीखते हैं और फ्रेंडशिप को सेलिब्रेट भी करते हैं वो है सिनेमा. मानो या न मानो, दोस्ती बॉलीवुड के लिए एक एंटरटेनिंग विषय होने के साथ हिट आइडिया भी रहा है. अब बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनीं है जो फ्रेंडशिप के गुर सिखाती है और साथ ही बताती हैं कि दोस्ती कैसे निभाई जाती है. जब इमोशंस को पर्दे पर दिखाने की बात आती है तो बॉलीवुड फिल्मों से मुकाबला करना मुश्किल है. तो आइए हम आपके लिए फिल्मों के समंदर से कुछ ऐसी चुनिंदा फिल्में निकालकर लाए हैं जो आप इस फ्रेंडशिप पर अपने दोस्तों के साथ देख सकते हैं.
जाने तू...या जाने ना (2008)
टिपिकल बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी, जाने तू...या जाने ना आपको रोलर कोस्टर की सवारी पर ले जाएगी क्योंकि जय और अदिति, जो सबसे अच्छे दोस्त हैं, यह मानने से इनकार करते हैं कि वे प्यार में हैं. इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा की लीड रोल वाली इस फिल्म का हर सीन आपके दिल को छू जाएगा. फिलहाल आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ये जवानी है दीवानी (2013)
अयान मुखर्जी की 2013 में रिलीज हुई फिल्म ये जवानी है दीवानी मास्टरपीस साबित हुई. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी बॉन्डिंग ने इसे दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर बना दिया. इसे आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं और एक बार देखने के बाद भी फिल्म को दोबारा एंजॉय करते हैं. इस फ्रेंडशिप डे पर आप भी अपने दोस्तों के साथ इस शानदार कहानी का लुत्फ उठा सकते हैं.
कुछ कुछ होता है (1998) -