हैदराबाद : रणबीर कपूर फिल्म 'एनिमल' से दुनियाभर में छा गये हैं. रणबीर फिल्म एनिमल उनके 15 साल से लंबे फिल्म करियर की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. एनिमल में रणबीर का लुक, एक्टिंग और उनके डायलॉग्स आज भी उनके फैंस की जुबां पर रटे हुए हैं. हाल ही में रणबीर को गुजरात में आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड्स सेरेमनी में शामिल हुए थे और यहां जमकर अपनी फिल्मों के गानों पर डांस किया था. इस इवेंट को फिल्ममेकर करण जौहर और एक्टर आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया था. इस अवार्ड्स शो से अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर, करण जौहर पर चिल्लाते दिख रहे हैं.
करण ने किया रणबीर को परेशान ?
इस वीडियो में आप करण जौहर को यह कहते देख सकते हैं, 'रणबीर ही कर सकता है, रणबीर ही करेगा, रणबीर को ही करना चाहिए, रणबीर को हमारी मदद करनी चाहिए'. आखिर में गुस्से में भरे बैठे रणबीर ने करण की बात काटते हुए कहा 'सुनाई दे रहा है, बहरा नहीं हूं मैं...". बता दें, यह रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का ही डायलॉग है.
क्या सच में गुस्सा हुए रणबीर?