दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

भारत की पहली महिला IPS किरण बेदी की बायोपिक का एलान, इस खास दिन होगी रिलीज - Kiran Bedi Biopic Announce

Kiran Bedi Biopic: ड्रीम स्लेट पिक्चर्स ने भारत की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी की बायोपिक अनाउंस की. जिसका टाइटल है बेदी: द नेम यू नो द स्टोरी यू डोंट'. इसे कुशाल चावला निर्देशित करेंगे.

Kiran Bedi
किरण बेदी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 5:34 PM IST

मुंबई:ड्रीम स्लेट पिक्चर्स ने ऑफिशियली मोस्ट अवेटेड बायोपिक फीचर फिल्म 'बेदी: द नेम यू नो द स्टोरी यू डोंट' अनाउंस कर दी है. भारत की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर डॉ. किरण बेदी के जीवन पर आधारित इस फिल्म को अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर कुशाल चावला निर्देशित करेंगे. इस बायोपिक में किरण बेदी के करियर और उनके स्ट्रगल को दिखाया जाएगा.

यह एक भारतीय महिला की कहानी है-किरण बेदी

फिल्म की अनाउंसमेंट के दौरान एक बयान में डॉ. किरण बेदी ने कहा, 'यह कहानी सिर्फ मेरी कहानी नहीं है. यह एक भारतीय महिला की कहानी है - एक भारतीय महिला जो भारत में पली-बढ़ी, भारत में पढ़ाई की, जिसे भारतीय माता-पिता द्वारा पाला गया और जिसने अपने पूरे करियर में भारत के लोगों के लिए काम किया. मेरी कहानी नौ साल की उम्र में शुरू हुई जब मेरे पिता ने मुझसे कहा, 'जिंदगी ढलान पर है, या तो तुम ऊपर जाओ या फिर नीचे आओ,' और मेरी मां ने कहा, 'तुम्हें हमेशा देने वाला बनना चाहिए, लेने वाला नहीं.' उनकी इन बातों ने मुझे हमेशा प्रेरित किया.

कब होगी रिलीज ?

किरण ने फिल्म की रिलीज के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारा लक्ष्य इस फिल्म को 50वें इंटरनेशनल वुमन ईयर में रिलीज करने का है. यह एक भारतीय महिला की कहानी होगी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे महान देश को रीप्रेजेंट करेगी. डॉ. बेदी ने इस बात पर जोर दिया कि यह फिल्म सभी जनरेशन के लिए है जो अपने काम को ही पूजा मानते हैं.

दर्शकों तक पहुंचे इंस्पायर स्टोरी: कुशाल चावला

डायरेक्टर कुशाल चावला ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'इस फीचर फिल्म में, मैं डॉ. बेदी के संघर्षों को दिखाने की पूरी कोशिश करुंगा कि कैसे उन्होंने इस पुरुष प्रधान समाज में पहली महिला के रूप में अपने लिए सफलता का रास्ता बनाया. मेरा मानना ​​है कि दर्शक खाकी के पीछे की महिला को अच्छे से जान पाएं. बेदी: द नेम यू नो, द स्टोरी यू डोंट एक इंस्पायरिंग स्टोरी होने का दावा करती है. इसमें असली डॉ. किरण बेदी को दिखाया जाएगा, जो एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने कई बाधाओं को पार करते हुए मुश्किल रास्ते को आसान बनाया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details