मुंबई :कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से अब इंडियन दर्शकों को बड़ी खुशी मिलने जा रही है. अब कान्स 2024 से जिन तस्वीरों का सबसे ज्यादा इंतजार हैं, वो आ गई हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं देश के छोटे-छोटे शहरों से निकले कंटेंट क्रिएटर्स की, जो कान्स 2024 में अपना जलवा दिखा रहे हैं. इसमें रेडियो जॉकी से लेकर कोरियोग्राफर और शेफ तक शामिल हैं. अब कान्स 2024 से धीरे-धीरे इन कंटेंट क्रिएटर्स की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसमें देश की मशहूर रेडियो जॉकी और इंस्टा रील की मल्लिका आरजे करिश्मा, कंटेंट क्रिएटर्स विराज गहलानी समेत इन क्रिएटर्स की वर्ल्ड पॉपुलर फिल्म थोर मूवी के लीड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ संग तस्वीरें सामने आई हैं.
आरजे करिश्मा
आरजे करिश्मा ने कान्स में अपने पहले दिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों वह थोर एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ संग दिख रही हैं. आरजे ने खूबसूरत गोल्डन गाउन पहना हुआ है. बता दें, आजे करिश्मा यहां थोर एक्टर की अपकमिंग फिल्म फ्यूरीओसा की स्क्रीनिंग पर उनसे मिलने पहुंची थीं.
विराज गहलानी