दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

छोटे-छोटे शहरों से 'कान्स 2024' गए ये इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स, 'थोर' एक्टर संग सामने आईं तस्वीरें - Cannes Film Festival 2024 - CANNES FILM FESTIVAL 2024

Cannes Film Festival 2024 : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाका करने के लिए इस बार कई इंडियन कंटेंट किएटर्स भी यहां पहुंचे हैं. अब इन कंटेंट किएटर्स की कान्स 2024 से थोर एक्टर संग तस्वीरें सामने आई हैं.

Indian Influencers
कंटेंट क्रिएटर्स (Indian Influencers- Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 3:31 PM IST

मुंबई :कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से अब इंडियन दर्शकों को बड़ी खुशी मिलने जा रही है. अब कान्स 2024 से जिन तस्वीरों का सबसे ज्यादा इंतजार हैं, वो आ गई हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं देश के छोटे-छोटे शहरों से निकले कंटेंट क्रिएटर्स की, जो कान्स 2024 में अपना जलवा दिखा रहे हैं. इसमें रेडियो जॉकी से लेकर कोरियोग्राफर और शेफ तक शामिल हैं. अब कान्स 2024 से धीरे-धीरे इन कंटेंट क्रिएटर्स की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसमें देश की मशहूर रेडियो जॉकी और इंस्टा रील की मल्लिका आरजे करिश्मा, कंटेंट क्रिएटर्स विराज गहलानी समेत इन क्रिएटर्स की वर्ल्ड पॉपुलर फिल्म थोर मूवी के लीड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ संग तस्वीरें सामने आई हैं.

आरजे करिश्मा

आरजे करिश्मा ने कान्स में अपने पहले दिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों वह थोर एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ संग दिख रही हैं. आरजे ने खूबसूरत गोल्डन गाउन पहना हुआ है. बता दें, आजे करिश्मा यहां थोर एक्टर की अपकमिंग फिल्म फ्यूरीओसा की स्क्रीनिंग पर उनसे मिलने पहुंची थीं.

विराज गहलानी

इसी के साथ उत्तरी मुंबई के कांदीवली से कान्स पहुंचे कंटेंट विराज गहलानी ने भी फ्यूरीओसा की स्क्रीनिंग पर दस्तक दी और वहां थोर एक्टर संग अपनी जमकर तस्वीरें निकालीं. साथ ही विराज ने स्क्रीनिंग के लिए मिले पास की भी एक झलक अपने फॉलोअर्स को दिखलाई है.

आस्था शाह (Aastha Shah - Instagram)

आस्था शाह

फैशन ब्यूटी और लाइफस्टाइल डिजिटल क्रिएटर आस्था शाह ने कान्स पहुंचकर अपने फॉलोअर्स को गुन्डन्यूज दी. आस्था ने बताया कि कान्स पहुंचते ही उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हो गये हैं. वहीं, आस्था ने बताया कि साल 2020 में उनके महज 4 हजार फॉलोअर्स थे. वहीं, कान्स में बीती रात आस्था ने सभी दोस्तों संग शाहरुख खान की फिल्म पठान के हिट सॉन्ग 'झूमे जो पठान' पर डांस किया है.

ये भी पढ़ें :


ABOUT THE AUTHOR

...view details