मुंबई : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 भारत के लिहाज से बेहद खास है. यहां कई बॉलीवुड हसीनाएं अपनी खूबसूरती का जलवा रेड कार्पेट पर बिखेर रही हैं और साथ ही अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर छोड़ फैंस का प्यार बंटोर रही हैं. जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि कान्स 2024 में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी गए हैं, जिसमें खूबसूरत लेडी भी शामिल हैं.
आस्था शाह
अब कान्स 2024 से ब्यूटी, फैशन और लाइफ स्टाइल कंटेंट क्रिएटर्स आस्था शाह ने अपनी रेड कार्पेट से खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आस्था शाह को यहां लाइट कॉक कल ऑफ शोल्डर गाउन में देखा जा रहा है. आस्था को इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फैंस फॉलो करते हैं. आस्था ने बताया था कि कान्स पहुंचते ही उनके फॉलोअर्स 1 मिलियन हो गये थे.
निहारिका एनएम
खूबसूरत डिजिटल क्रिएटर और प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड स्टार्स संग काम कर चुकीं निहारिका एनएम को भी पहली बार कान्स जाने का मौका मिला. निहारिका को 3.4 मिलियन फैंस इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. वहीं, अपनी टोली संग कान्स गईं निहारिका ने नियोन कल ड्रेस में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
आरजे करिश्मा
वहीं, कान्स में पहली बार जाने का मौका सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और आरजे करिश्मा को भी मिला है. करिश्मा ने कान्स 2024 से पहले दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी और थोर एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ संग अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थी.