दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Indian 2 vs Sarfira: चौथे दिन 'इंडियन 2' बनाम 'सरफिरा' में से किसने मारी बाजी? एक क्लिक में जानें दोनों फिल्मों की कमाई - Indian 2 vs Sarfira - INDIAN 2 VS SARFIRA

Indian 2 vs Sarfira Collection Day 4: कमल हासन की 'इंडियन 2' और अक्षय कुमार की 'सरफिरा' को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं. इन चार दिनों में 'सरफिरा' और कमल हासन की फिल्म एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है. आइए जानते हैं कि इन चार दिनों में दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई की है.

Indian 2 vs Sarfira
'इंडियन 2' बनाम 'सरफिरा' (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 16, 2024, 10:52 AM IST

हैदराबाद: मूवी लवर्स के लिए सिनेमाघरों में दो नई फिल्में 'इंडियन 2' और 'सरफिरा' रिलीज हुई हैं. दोनों फिल्में फैंस और दर्शकों को अपनी ओर रूझाने में सफल रही हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आते ही दोनों की जर्नी बिल्कुल अलग दिखी. जहां, कमल हासन की फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की, वहीं रिलीज के दो दिनों के बाद अक्षय कुमार की फिल्म चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती दिखी. 'सरफिरा' चौथे दिन 'इंडियन 2' के हिंदी वर्जन की अपेक्षा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई की है.

'इंडियन 2' का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 25.6 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला. दूसरे दिन फिल्म ने पहले दिन की अपेक्षा कम कमाई की. शनिवार को 'इंडियन 2' की झोली में 18.2 करोड़ रुपये आए. जबकि रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने 15.35 करोड़ रुपये कमाए.

चौथे दिन फिल्म की रफ्तार धीमी होती दिखी. सोमवार को 'इंडियन 2' सिर्फ 3 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें तमिल वर्जन में 2 करोड़, हिंदी में 35 लाख और तेलुगु में 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया. इस तरफ फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल लगभग 62.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

'सरफिरा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
दो दिनों के बाद अक्षय कुमार स्टारर 'सरफिरा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. जहां, पहले और दूसरे दिन फिल्म ने क्रमश: 2.5 करोड़ और 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं तीसरे फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

सैकनिल्क के अनुसार, सरफिरा ने बीते सोमवार (15 जुलाई) को यानी रिलीज के चौथे दिन 1.45 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के हिंदी वर्जन से ज्यादा है. इस तरह फिल्म ने 4 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 13.45 करोड़ रुपये कमाए हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details