मदुरै: साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर मच-अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' अपनी रिलीज (12 जुलाई) से दो दिन पहले कानूनी पचड़े में फंस गई है. साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस. शंकर की फिल्म मार्शल आर्ट्स केस की वजह से कोर्ट पहुंच चुकी है. इस मामले में, मदुरै एचएमएस कॉलोनी के वर्मा कलाई, मार्शल आर्ट्स एंड रिसर्च अकादमी के ट्रेनी हेड आसन राजेंद्रन ने मदुरै जिला सिविल कोर्ट में फिल्म 'इंडियन 2' के खिलाफ एक याचिका दायर की है.
क्या है पूरा मामला?
इस याचिका में उन्होंने कहा है, 'फिल्म 'इंडियन' के पहले पार्ट के बनने के दौरान, कमल हासन की सलाह के बाद उनकी वर्मा कलाई का उपयोग किया गया था. इसके लिए उनका नाम फिल्म में भी जोड़ा गया था, लेकिन अब वर्मा आर्ट्स प्रिंट का नाम फिल्म के दूसरे पार्ट में उनकी बिना अनुमति के चलाया गया, इसलिए याचिकाकर्ता ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाकर इस पर प्रतिबंध लगाया जाए.
वहीं, सिविल कोर्ट जज सेल्वा मागेश्वरी ने इस केस की सुनवाई की, लेकिन कमल हासन और फिल्म के प्रोड्यूसर सुबासकरण के वकील कोर्ट नहीं पहुंचे. इधर, डायरेक्टर शंकर के काउंसल सुनवाई के दौरान जरूर पेश हुए.
याचिकाकर्ता की क्या है मांग?
दूसरी ओर याचिकाकर्ता राजेंद्रन के वकील प्रभु ने अपनी दलीलों में कहा, 'वर्मा कलाई टीचर राजेंद्रन ने साल 1993 और 1994 में दो वर्मा कलाई किताबें लिखी थी, जिनमें वर्मा कलाई और इसकी मुद्रा के बारे में गहन जानकारी दी गई है. वहीं, फिल्म इंडियन 2 का पहला पार्ट इस किताब की मदद से बनाया गया था, लेकिन इंडियन 2 में किताब के लेखक की बिना अनुमति के इससे जानकारी जुटाई गईं और फिल्म इसे पेश किया गया. ऐसे में किताब के लेखक राजेंद्रन के वकील ने जज से अनुरोध किया है कि फिल्म इंडियन 2 के टाइटल के साथ उनके क्लाइंट का नाम जोड़ जाए. बता दें, फिल्म इंडियन (पार्ट 1) में मेकर्स ने ऐसा किया था.