'देश का सबसे बड़ा गाना' हो रहा लोड, 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने छोड़ा पोस्टर, अरिजीत सिंह की आवाज..? - Kalki 2898AD Song - KALKI 2898AD SONG
Kalki 2898AD First Song to Release Soon : प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का पहला गाना रिलीज होने के लिए तैयार है और आज 14 जून को कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने एक अपने पहले सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया है.
हैदराबाद :प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज के दिन नजदीक आ रहे हैं. कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसने फैंस की बेताबी बढ़ा दी है. अब कल्कि 2898 एडी का पहला गाना रिलीज होने के लिए तैयार है. कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने आज 14 जून को प्रभास के फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. मेकर्स ने कल्कि 2898 एडी के पहले गाने का पोस्टर शेयर किया है. साथ ही दावा किया है कि यह भारत का सबसे बड़ा सॉन्ग होगा. इस पोस्ट में दो हाथ जो एक-दूजे से मिल रहे हैं.
कल्कि 2898 एडी का पहला सॉन्ग
इससे पहले गाने के म्यूजिक लेबल सारेगामा ने एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी और साथ ही एक टीजर भी शेयर किया था. वहीं, मेकर्स ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, भारत का सबसे बड़ा सॉन्ग रिलीज के लिए तैयार है..तो हमारे साथ जुड़े रहिए. इस पोस्ट में कल्कि 2898 एडी, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, नाग अश्विन, दिशा पटानी, विजयंती मूवीज, स्वपन दत्ता चलासानी, प्रियंका सी दत्त, म्यूजिक संतोष को टैग किया है.
बता दें, वहीं, कहा जा रहा है कि सिंगर अरिजीत सिंह का भी कल्कि 2898 एडी में एक गाना होगा. इसके बाद से प्रभास और अरिजीत सिंह के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. कहा जा रहा है कि कल्कि का पहला सॉन्ग अरिजीत सिंह की आवाज में ही सुनने को मिलेगा. बता दें, फिल्म कल्कि 2898 एडी आगामी 27 जून को रिलीज होने जा रही है.