मुंबई : साउथ और बॉलीवुड में एक्टिव एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज को उनके फैंस फिल्मों में मिस कर रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने बीते साल एक बेबी बॉय को जन्म दिया था और अब वह अपना मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. वहीं, वैलेंटाइन डे 2024 पर इलियाना ने अपने फैंस के लिए एक तस्वीर जरूर छोड़ी है. इस तस्वीर में इलियाना अपने पार्टनर माइकल डोलन संग एक ब्यूटीफुल तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में इलियाना और माइकल ब्लैक ट्विनिंग में दिख रहे हैं. वहीं, माइकल ने इलियाना को हग कर रखा है.
इलियाना डिक्रूज पार्टनर के साथ इलियाना का पहले वैलेंटाइन
प्यार के एहसास से भरी इस तस्वीर को शेयर कर इलियाना ने इसे खूबसूरत कैप्शन भी दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा है, मेरे पहले असली वैलेंटाइन को हैप्पी वैलेंटाइन डे की बधाई'.
बता दें, इलियाना और माइकल ने बीते साल अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया और उसका नाम कोआ फोएनिक्स डोलन रखा है. अब इलियाना अपने पति और बेटे के साथ अमेरिका में ही रह रही हैं. वहीं, जब इलियाना से पूछा गया कि क्या उन्होंने मई 2023 में माइकल से शादी रचा ली है, तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देने से इनकार कर दिया था.
बता दें, एंटरटेनमेंट की दुनिया में इलियाना का खूब नाम है. इलियाना ने साल 2006 में टॉलीवुड फिल्म देवादासू से डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई साउथ और हिंदी फिल्मों में नजर आईं, जिसमें मैं तेरा हीरो, रुस्तम, बर्फी, बादशाहो, रेड, फटा पोस्टर निकला हीरो और मुबारकां शामिल हैं.