हैदराबाद: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स 2024 का दूसरा दिन अबू धाबी में आयोजित किया गया, जिसमें सितारों ने अपने ग्लैमरस का जलवा दिखाया है. बॉलीवुड की सबसे बड़ी हस्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. आईफा 2024 में भारतीय सिनेमा की बेहतरीन प्रतिभाओं का सम्मानित किया है, जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर की फिल्में, हेमा मालिन, अनिल कपूर जैसी कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल है.
विजेताओं की घोषणा के साथ ही सितारों का उत्साह अपने चरम पर था. आईफा 2024 में शाहरुख खान ने 'जवान' में अपने दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता, जबकि बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रानी मुखर्जी ने 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में मां की शानदार भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल) का खिताब जीता. वहीं, रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने कई अवॉर्ड्स पर कब्जा किया है. आईफा 2024 में पॉपुलर कैटेगरी के विजेताओं की पूरी सूची नीचे दी गई है:
आईफा 2024 विजेताओं की पूरी लिस्ट...
बेस्ट फिल्म - संदीप रेड्डी वांगा, एनिमल
बेस्ट एक्टर (मेल) - शाहरुख खान, जवान
बेस्ट एक्टर (फीमेल) - रानी मुखर्जी, मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे
बेस्ट डायरेक्टर - विधु विनोद चोपड़ा, 12वीं फेल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) - अनिल कपूर, एनिमल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) - शबाना आजमी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
निगेटिव रोल - बॉबी देओल, एनिमल
बेस्ट स्टोरी - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी