मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में 2024 मुंबई कॉन्सर्ट में अपना पहला लाइव परफॉर्मेंस दिया. जिसके फोटोज और वीडियोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. परिणीति ने परफॉर्मेंस के बाद एक बीटीएस वीडियो और फोटोज की सीरीज भी शेयर की. एक वीडियो में उन्होंने बताया कि वे बहुत नर्वस थीं और तब राघव ने उन्हें कॉल किया और तब उन्हें कुछ बेहतर फील हुआ. अब हाल ही में उनके हसबैंड राघव चड्ढा ने उनकी परफॉर्मेंस की तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए एक स्पेशल नोट लिखा है.
राघव ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'मेरी रॉक स्टार, मेरी कोकिला, मेरी अपनी पर्सनल मेलोडी. आप एक ट्रैंड क्लासिक सिंगर हो, आप गीतों में जान फूंक देती हैं, पारू! मैं पूरी तरह से एक्साइटेड हूं क्योंकि आप उस रास्ते पर चलने जा रही हैं जिस पर आप लंबे समय से चलने के लिए एक्साइटेड थीं. मैं बस यही चाहता हूं, आगे बढ़ो और दुनिया में छा जाओ, फाइनली लोगों को फ्री कॉन्सर्ट देखने को मिलेंगे जो हमारे घर पर रोज होते हैं'.