मुंबई : इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' आज 75वें गणतंत्र दिवस पर अपनी रिलीज के दूसरे दिन में चल रही है. फिल्म बीती 25 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ्रेश जोड़ी की पहली फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी हाइप की हिसाब से कम पैसा बटोरा है. मगर दूसरे दिन फिल्म अपनी पहली दिन की कमाई से 10 करोड़ रुपये ज्यादा कमाने जा रही है. वहीं, आज 75वें गणतंत्र दिवस पर फाइटर की टीम ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
फाइटर की टीम ने देश को किया सलाम
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म फाइटर की एक क्लिप शेयर की है. इस क्लिप में वह खुद और फिल्म की स्टारकास्ट दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर दीपिका ने लिखा है गणतंत्र दिवस की शुभमकामनाएं'.
फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरी बार गणतंत्र दिवस पर धमाका किया है. इससे पहले 25 जनवरी 2023 को सिद्धार्थ ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ धमाकेदार फिल्म पठान की थी, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 1050 करोड़ रुपये है, हालांकि फाइटर इतना नहीं कमा पाएगी, लेकिन कहा जा सकता है कि फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा छू सकीत है.