हैदराबाद: ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन आज 51 साल के हो गए हैं. आज 10 जनवरी को ऋतिक रोशन अपने फैंस के बीच अपना 51वां जन्मदिन मनाने वाले हैं और हो सकता है कि आज ऋतिक रोशन के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्मों से कोई नया तोहफा भी मिल जाए. लेकिन ऋतिक रोशन की ओर से अभी तक ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है. हां, ऋतिक रोशन के बर्थडे के मौके पर उन्हें 'द रोशन' नाम की अपनी फैमिली डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर जरूर लॉन्च किया है. ऋतिक रोशन ने डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है से ही वर्ल्डवाइड फेम पाया था और इसके बाद ऋतिक ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने 25 साल के फिल्म करियर में ऋतिक रोशन ने कई हिट फिल्में दी तो कई ऐसी भी फिल्में भी रिजेक्ट की जो बिग ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. आइए जानते हैं ऋतिक रोशन ने कौन-कौन सी फिल्म रिजेक्ट की. इसमें एक फिल्म ऐसी भी है, जिसने 13 हजार करोड़ रुपये कमाए थे.
लगान (2001)
ऑस्कर गई फिल्म लगान मेंआशुतोष गोवारिकर ने आमिर खान वाले भुवन के रोल के लिए पहले ऋतिक रोशन को अप्रोच किया था, लेकिन बात नहीं बनी. बता दें, फिल्म लगान बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी.
दिल चाहता है (2001)
फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म दिल चाहता है सुपरहिट फिल्म है, जिसमें आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान अहम रोल में हैं. वहीं, फिल्म में ऋतिक रोशन को अक्षय खन्ना का सिड सिन्हा वाला रोल ऑफर हुआ था, जो एक्टर ने करने से मना कर दिया.
स्वदेश (2004)
ऋतिक रोशन साल 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर ड्रामा फिल्म स्वदेश को कर नहीं पाए थे. शाहरुख खान से पहले आशुतोष गवारिकर ने फिल्म स्वदेश के लिए पहले ऋतिक रोशन को चुना था. ऋतिक ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी पड़ी थी, लेकिन फिल्म नहीं कर सके. वहीं, स्वदेश ऑस्कर नॉमिनेशन से चूक गई थी, लेकिन कई अवार्ड इस फिल्म ने जीते थे
रंग दे बसंती (2006)