दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

13 हजार करोड़ कमाने वाली इस हॉलीवुड फिल्म को ठुकरा चुके हैं ऋतिक रोशन, इन ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों को भी किया NO - HRITHIK ROSHAN BIRTHDAY

ऋतिक रोशन ने कई फिल्में ठुकराईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की हैं. इसमें से एक फिल्म ने 13 हजार करोड़ रुपये कमाए थे.

Hrithik Roshan
ऋतिक रोशन (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 9 hours ago

Updated : 9 hours ago

हैदराबाद: ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन आज 51 साल के हो गए हैं. आज 10 जनवरी को ऋतिक रोशन अपने फैंस के बीच अपना 51वां जन्मदिन मनाने वाले हैं और हो सकता है कि आज ऋतिक रोशन के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्मों से कोई नया तोहफा भी मिल जाए. लेकिन ऋतिक रोशन की ओर से अभी तक ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है. हां, ऋतिक रोशन के बर्थडे के मौके पर उन्हें 'द रोशन' नाम की अपनी फैमिली डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर जरूर लॉन्च किया है. ऋतिक रोशन ने डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है से ही वर्ल्डवाइड फेम पाया था और इसके बाद ऋतिक ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने 25 साल के फिल्म करियर में ऋतिक रोशन ने कई हिट फिल्में दी तो कई ऐसी भी फिल्में भी रिजेक्ट की जो बिग ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. आइए जानते हैं ऋतिक रोशन ने कौन-कौन सी फिल्म रिजेक्ट की. इसमें एक फिल्म ऐसी भी है, जिसने 13 हजार करोड़ रुपये कमाए थे.

लगान (2001)

ऑस्कर गई फिल्म लगान मेंआशुतोष गोवारिकर ने आमिर खान वाले भुवन के रोल के लिए पहले ऋतिक रोशन को अप्रोच किया था, लेकिन बात नहीं बनी. बता दें, फिल्म लगान बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी.

दिल चाहता है (2001)

फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म दिल चाहता है सुपरहिट फिल्म है, जिसमें आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान अहम रोल में हैं. वहीं, फिल्म में ऋतिक रोशन को अक्षय खन्ना का सिड सिन्हा वाला रोल ऑफर हुआ था, जो एक्टर ने करने से मना कर दिया.

स्वदेश (2004)

ऋतिक रोशन साल 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर ड्रामा फिल्म स्वदेश को कर नहीं पाए थे. शाहरुख खान से पहले आशुतोष गवारिकर ने फिल्म स्वदेश के लिए पहले ऋतिक रोशन को चुना था. ऋतिक ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी पड़ी थी, लेकिन फिल्म नहीं कर सके. वहीं, स्वदेश ऑस्कर नॉमिनेशन से चूक गई थी, लेकिन कई अवार्ड इस फिल्म ने जीते थे

रंग दे बसंती (2006)

राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी देशभक्ति फिल्म रंग दे बसंती में आमिर खान समेत कई स्टार्स नजर आए हैं. वहीं, फिल्म में साउथ एक्टर सिद्धार्थ का करण सिंघानिया वाला रोल पहले ऋतिक के पास गया था, लेकिन ऋतिक ने मना कर दिया.

बाहुबली- द बिगनिंग (2015)

साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजमौली के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म बाहुबली- द बिगनिंग के प्रोड्यूसर करण जौहर थे और फिल्म प्रभास से पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी, लेकिन इस दौरान ऋतिक रोशन किसी और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, जिसकी वजह से उनके हाथ से यह मास-ब्लॉकबस्टर फिल्म भी निकल गई.

फास्ट एंड फ्यूरियस 7 (2015)

रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन के पास ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड फिल्मों को भी ठुकराने का रिकॉर्ड है. फास्ट एंड फ्यूरियस डायरेक्टर रोब कोहन एक्टर ऋतिक रोशन के बड़े फैन हैं और वह अपनी इस फिल्म के सातवें पार्ट में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन बॉलीवुड में बिजी शेड्यूल के चलते ऋतिक रोशन यह फिल्म नहीं कर पाए. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 13 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

ये भी पढ़ें :

'वॉर 2' में इतनी दमदार बॉडी में दिखेंगे ऋतिक रोशन, तस्वीर में मसल्स देख बोले फैंस- फायर नहीं.... - HRITHIK ROSHAN

'कहो ना...प्यार है' बर्थडे से पहले ऋतिक रोशन का फैंस को बड़ा तोहफा, 25 साल बाद री-रिलीज हो रही मास्टरपीस फिल्म - KAHO NAA PYAAR HAI RE RELEASE

'कोई मिल गया' से 'कृष' तक, ऋतिक रोशन ने इन 5 आईकॉनिक किरदारों से मचाई 'धूम', जरूर देखें ये फिल्में - HAPPY BIRTHDAY HRITHIK

Last Updated : 9 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details