मुंबई: बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा आज, 18 जुलाई को 42 साल की हो गई हैं. आज उन्हें परिवार से लेकर फैंस तक हर कोई बर्थडे विश कर रहा है. हाल ही में देसी गर्ल के हैंडसम हसबैंड और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस ने उन्हें बर्थडे विश किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
गुरुवार 18 जुलाई को निक जोनस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ खास रोमांटिक तस्वीरों के साथ अपनी लेडी लव को बर्थडे विश किया है और कैप्शन में लिखा है, 'मैं कितना भाग्यशाली हूं कि आप जैसी महिला मेरी जिंदगी में आई. हैप्पी बर्थडे माय लव'.
निक ने खास दिन पर प्रियंका के साथ बिताए गए कुछ हसीन लम्हों को साझा किया है. पहली तस्वीर में देसी गर्ल को स्वीमिंग पूल में कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. दूसरी स्लाइड में कपल को बीच पर लिप-लॉक करते हुए कैमरे में कैद किया गया है. तीसरी तस्वीर में प्रियंका सोफे पर सन लाइट में पोज देती दिख रही हैं. आखिरी तस्वीर में निक ने प्रियंका के साथ अपनी तस्वीर को जोड़ा है, जो काफी प्यारा है.