दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हनुमान बनेंगे 'प्रभास'?, KGF के मेकर्स का शॉकिंग सरप्राइज, मिस्ट्री फुल पोस्टर पर फैंस कन्फ्यूज - HOMBALE FILMS NEW ANNOUNCEMENT

'केजीएफ' के प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने एक सरप्राइजिंग पोस्टर रिलीज किया है. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

Hombale Film
होम्बले फिल्म्स ने किया अपकमिंग प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 15, 2024, 1:46 PM IST

हैदराबाद: ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ के मेकर्स ने हाल ही में एक सरप्राइजिंग पोस्टर शेयर किया है. जिसे देखते ही फैंस एक्साइटेड भी हैं और कंफ्यूज भी कि ये पोस्टर किस प्रोजक्ट का है. दरअसल हाल ही में होम्बले फिल्म्स ने प्रभास के साथ तीन मेगा प्रोजेक्ट का एलान किया था ये उनमें एक का अनाउंसमेंट हो सकता है या फिर कोई प्रोजेक्ट हालांक इसका खुलासा 16 कल यानि 16 नवंबर को हो जाएगा. आइए जानते हैं पोस्टर में क्या है.

क्या है पोस्टर में?

होम्बले फिल्म्स ने जो पोस्टर रिलीज किया है उसमें सिर्फ एक हाथ नजर आ रहा है जो किसी माइथोलॉजिकल फिल्म का लग रहा है. पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'जब आस्था को चुनौती दी जाती है, तो वह प्रकट होता है. पहली झलक 16 नवंबर को दोपहर 3:33 बजे'. हालांकि यह अनाउंसमेंट ऑफिशियल है लेकिन अभी तक पता नहीं चला है कि ये पोस्टर किस फिल्म और किस एक्टर का है. इसका पता कल यानि 16 नवंबर को शाम 3.33 बजे ही चलेगा.

क्या प्रभास की नई फिल्म का है अनाउंसमेंट

हाल ही में सालार और केजीएफ के मेकर्स होम्बले फिल्म्स ने 8 नवंबर को प्रभास के फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी. होम्बले फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था- रेबल स्टार प्रभास के साथ जुड़कर बहुत हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है, हम प्रभास के साथ इंडियन सिनेमा को वर्ल्ड लेवल तक पहचान दिलाने के लिए तीन फिल्मों का एलान करते हैं, प्रभास के साथ फिल्म का यह हमारा कमिटमेंट नया सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देगा, जो कभी ना भुला पाने वाला होगा, स्टेज सज चुकी है और अब रास्ते की कोई सीमा नहीं है, तैयार रहें, सालार 2 के साथ हमारा यह सफर शुरू होता है'. अब होम्बले फिल्म्स ने इस अनाउंसमेंट के साथ फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. इसीलिए फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि हो ना हो ये फिल्म प्रभास की ही है.

बता दें प्रभास की तीनों फिल्में साल 2026, 2027, 2028 तक रिलीज होंगी. यानि प्रभास अब तीन साल तक होम्बले फिल्म्स के लिए बुक हो गए हैं. इस अनाउंसमेंट के बाद से प्रभास के फैंस काफी खुश और एक्साइटेड हो गए और अब इस नए अनाउंसमेंट के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. बता दें, प्रभास बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट को लेकर चर्चा में हैं. प्रभास के फैंस को इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details