हैदराबाद :कब है होली...? हम बताते हैं इस बार होली 25 मार्च की है और अब इसकी शुरुआत हो चुकी है. होली अपनी शुरुआत के एक हफ्ते पहले से ही रंगों का जोश भरना शुरू कर देती है और अपने शुरू होने के एक हफ्ते बाद तक अपना रंग नहीं छोड़ती है. बॉलीवुड में होली सबसे ज्यादा मशहूर है. ऐसे में होली आने से पहले बात करेंगे उन नये-नवेले बॉलीवुड कपल की जो शादी के बाद अपनी पहली होली खेलने जा रहे हैं.
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट
बता दें, बीती 15 मार्च 2024 को कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने मानेसर में शादी रचाई थी. अब कपल शादी के बाद छिप-छिपकर नहीं बल्कि खुलकर होली खेलने जा रहा है.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी
साल 2024 में शादी करने वाले कपल में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का नाम भी शामिल है. कपल ने बीती 21 फरवरी को गोवा में शादी रचाई थी और तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल ने शादी की थी. कपल की यह पहली होली होगी.
लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा
एक्टर रणदीप हुड्डा ने बीती नवंबर 2023 में मॉडल और एक्ट्रेस लिन लैशराम से शादी रचाई और अब वह अपनी पत्नी संग अपनी पहली होली खेलने जा रहे हैं.
आइरा खान और नुपुर शिखरे
आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी एक मराठी परिवार में नुपुर शिखरे से हुई है और अब आइरा खान अपनी पहली होली बड़े ही धूमधाम से अपने पिया संग मनाने जा रही हैं.