'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' सीजन 2 का एलान, नेटफ्लिक्स पर फिर धमाका करने आ रहे संजय लीला भंसाली - Heeramandi Season 2 - HEERAMANDI SEASON 2
Heeramandi Season 2: 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की शानदार सफलता के बाद मेकर्स ने सीजन 2 का एलान किया है. मेकर्स ने आज, 3 जून को एक वीडियो साझा करते हुए नए सीजन के बारे में जानकारी दी है. देखें वीडियो
'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की टीम (फाइल फोटो) (ANI Photo)
मुंबई:संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को आधिकारिक तौर पर दूसरे सीजन के लिए रीन्यू किया गया है. नेटफ्लिक्स पर 1 मई को लॉन्च होने के बाद से शो के शानदार प्रदर्शन के बाद इसकी घोषणा की गई है. एक इंटरव्यू में भंसाली ने 'हीरामंडी' गाथा के अगले अध्याय के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया है.
आज, 3 जून को, भंसाली प्रोडक्शंस और नेटफ्लिक्स इंडिया ने हीरामंडी: सीजन 2 की घोषणा की. दोनों ने कोलैबोरेटिव वीडियो पोस्ट किया है. मेकर्स ने एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'महफिल फिर से जमेगी, हीरामंडी: सीजन 2 जो आएगा.' वीडियो मुंबई के कार्टर रोड पर अनारकली और घुंघरू पहने लगभग 100 डांसर नजर आ रही है. ये डांसर सीरीज के 'सकल बन' और 'तिलस्मी बहें' जैसे गानों के मिक्स सॉन्ग पर डांस करते दिख रही हैं.
एक नए इंटरव्यू में, संजय लीला भंसाली ने पीरियड-ड्रामा सीरीज के दूसरे सीजन के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने कहा, 'सीरीज बनाने में बहुत कुछ लगता है. इस सीरीज में बहुत कुछ लगा है. फरवरी 2022 में गंगूबाई रिलीज होने के बाद से लेकर अब तक हर एक दिन मैंने बिना ब्रेक के काम किया है. इसलिए, सीरीज पर जिम्मेदारी बहुत बड़ी है.'
सीजन 2 की पुष्टि करते हुए संजय ने कहा, 'हीरामंडी 2 में, महिलाएं अब लाहौर से फिल्मी दुनिया में आती हैं. वे विभाजन के बाद लाहौर छोड़ देती हैं, जिनमें से ज्यादातर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री या कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री में बस जाती हैं. इसलिए बाजार में उनका सफर वही रहता है. उन्हें अभी भी नाचना-गाना पड़ता है, लेकिन इस बार मेकर्स के लिए और नवाबों के लिए नहीं. इसलिए हम दूसरा सीजन प्लान कर रहे हैं, देखते हैं यह कहां तक जाता है.'