दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD Katrina Kaif: इस गांव के लोग कैटरीना कैफ की करते हैं पूजा, हर साल केक काट कर मनाते हैं एक्ट्रेस का जन्मदिन - HBD Katrina Kaif - HBD KATRINA KAIF

Happy Birthday Katrina Kaif: आज 16 जुलाई को कैटरीना कैफ अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर उनके फैंस उन्हें खूब विशेज भेज रहे हैं. लेकिन एक फैन ऐसा भी है जो रोज उनकी पूजा करता है और हर साल उनका बर्थडे सेलिब्रेट करता है. उसकी बस एक ही इच्छा है कि वह एक बार कैटरीना से मिले. पढ़ें खबर.

Katrina Kaif
कैटरीना कैफ (IANS)

By IANS

Published : Jul 16, 2024, 7:51 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ मंगलवार को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच एक फैन ऐसा भी है, जो न सिर्फ 11 सालों से कैटरीना का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट करता आ रहा है, बल्कि भगवान की तरह उनकी पूजा भी कर रहा है.

इस गांव में होती है कैटरीना की पूजा

हरियाणा के चरखी दादरी जिले के ढाणी फोगाट गांव के रहने वाले कर्मबीर उर्फ बंटू और उनकी पत्नी संतोष कैटरीना कैफ को देवी की तरह पूजते हैं. 11 सालों से यह कपल लगातार कैटरीना का जन्मदिन केक काटकर और लड्डू बांटकर धूमधाम से मनाता आ रहा है. उनकी ख्वाहिश है कि कैटरीना कैफ कभी उनसे मिलने आए. बंटू का कहना है कि जब वह 13-14 साल के थे, तब से कैटरीना कैफ का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं. शादी से पहले वह अकेले सेलिब्रेट करते थे और अब अपनी पत्नी के साथ उनका जन्मदिन मनाते हैं. उनकी इच्छा है कि एक बार उनकी मुलाकात कैटरीना कैफ से हो जाए. उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह कभी न कभी एक्ट्रेस से जरूर मिलेंगे. संतोष ने कहा, 'आज कैटरीना 41 साल की हो गईं है, इस मौके पर आज मैंने और मेरे पति ने बहुत धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया. मेरी हाथ जोड़कर यही विनती है कि कैटरीना कैफ जल्द से जल्द मिलने आ जाएं. 11 सालों से हम उनकी रोजाना पूजा करते हैं. अपने पति की तरह मैं भी उन्हें काफी मानती हूं.'

विक्की कौशल ने कैट को विश किया बर्थडे

कैटरीना के इस स्पेशल दिन पर उनके पति और एक्टर विक्की कौशल ने प्यार लुटाते हुए कई फोटो शेयर की. इनमें से एक फोटो में कैटरीना को कार में बैठे-बैठे सोते हुए देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में वह विक्की के कंधे पर सिर रखकर सो रही हैं. इस दौरान दोनों ने मास्क लगाया हुआ है. वहीं तीसरी तस्वीर में वह वेकेशन पर मस्ती करते हुए और अन्य फोटो में साथ में पूजा करते, पिज्जा एन्जॉय करते और एक-दूसरे का हाथ थामते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'तुम्हारे साथ यादें संजोना मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा हिस्सा है, जन्मदिन की बधाई मेरी जान.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details