हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ मंगलवार को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच एक फैन ऐसा भी है, जो न सिर्फ 11 सालों से कैटरीना का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट करता आ रहा है, बल्कि भगवान की तरह उनकी पूजा भी कर रहा है.
इस गांव में होती है कैटरीना की पूजा
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के ढाणी फोगाट गांव के रहने वाले कर्मबीर उर्फ बंटू और उनकी पत्नी संतोष कैटरीना कैफ को देवी की तरह पूजते हैं. 11 सालों से यह कपल लगातार कैटरीना का जन्मदिन केक काटकर और लड्डू बांटकर धूमधाम से मनाता आ रहा है. उनकी ख्वाहिश है कि कैटरीना कैफ कभी उनसे मिलने आए. बंटू का कहना है कि जब वह 13-14 साल के थे, तब से कैटरीना कैफ का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं. शादी से पहले वह अकेले सेलिब्रेट करते थे और अब अपनी पत्नी के साथ उनका जन्मदिन मनाते हैं. उनकी इच्छा है कि एक बार उनकी मुलाकात कैटरीना कैफ से हो जाए. उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह कभी न कभी एक्ट्रेस से जरूर मिलेंगे. संतोष ने कहा, 'आज कैटरीना 41 साल की हो गईं है, इस मौके पर आज मैंने और मेरे पति ने बहुत धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया. मेरी हाथ जोड़कर यही विनती है कि कैटरीना कैफ जल्द से जल्द मिलने आ जाएं. 11 सालों से हम उनकी रोजाना पूजा करते हैं. अपने पति की तरह मैं भी उन्हें काफी मानती हूं.'