मुंबई:शहंशाह, एंग्री यंग मैन, सदी के महानायक और बिग बी जैसे कई नामों से मशहूर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर को अपना 82 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस उम्र में भी अमिताभ फिट और तंदुरुस्त हैं और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. अपने पांच दशक के करियर में अमिताभ ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में भारतीय सिनेमा को दी है. इतने लंबे करियर के बीच उनके जीवन के कई अनकहे किस्से हैं जिनमें एक आज हम आपको बताने जा रहे हैं और ये किस्सा उनके जन्मदिन से जुड़ा है. दरअसल शहंशाह अपना बर्थडे साल में 1 बार नहीं बल्कि 2 बार मनाते हैं. आइए जानते हैं ऐसा क्यों है और क्या है इसके पीछे का कारण.
साल में 2 बार जन्मदिन मनाते हैं बिग बी
बिग बी 18 अक्टूबर 1942 को यूपी के इलाहाबाद में जन्मे थे और यही उनका ओरिजिनल बर्थडे भी है लेकिन शहंशाह साल में 2 बार अपना जन्मदिन मनाते हैं. वे अपना दूसरा बर्थडे 2 अगस्त को भी मनाते हैं. दरअसल सन् 1982 में वे फिल्म कुली की शुटिंग कर रहे थे और इसी दौरान उनके साथ बड़ा हादसा हो गया था जिससे वे बाल बाल बचे थे. बैंगलुरु में शूटिंग में एक एक्शन सीन के दौरान बिग बी के पेट में गलती से पुनीत इस्सर का मुक्का लग गया था और यह उन्हें बहुत भारी पड़ा.
दूसरी बार हुआ जन्म