हैदराबाद :कॉलीवुड स्टार सुपरस्टार विजय ने आज उम्र का अर्धशतक लगा दिया है. आज 22 जून को थलापति विजय 50 साल के हो गये हैं. इस मौके पर एक्टर को उनके फैंस सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां दे रहे हैं. थलापति विजय बीते तीन दशक से भी ज्यादा समय से अपने फैंस का अपनी फिल्मों से मनोरंजन कर रहे हैं. अब तो एक्टर राजीनीति में भी उतर चुके हैं. विजय साल 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले एक्टर के 50वें बर्थडे के मौके पर जानेंगे उनकी टॉप मूवी, सुपरहिट सॉन्ग और उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में.
विजय ने बतौर चाइल्ड स्टार फिल्मों में साल 1984 में एंट्री की थी, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि विजय आज साउथ सिनेमा पर राज करेंगे. विजय का पूरा नाम जॉसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ विजय थलापति है. विजय को साउथ सिनेमा का कमांडर कहा जाता है.
- विजय की देखने लायक 5 टॉप फिल्में
लियो (2023)
बीस्ट (2022)
मास्टर (2021)
बिगिल (2019)
सरकार (2018)
थेरी (2016)
मर्सल (2017)
- विजय की अपकमिंग फिल्में
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ( GOAT)
- विजय के फेमस सॉन्ग