हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी का आज (13 सितंबर) 51वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस को हर तरफ से शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही हैं. इस बीच टीवी एक्ट्रेस हिना खान, जो इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं, ने महिमा को बर्थडे विश किया है. हिना ने सोशल मीडिया पर महिमा के साथ एक तस्वीर शेयर की है और उनके कैप्शन में बर्थडे गर्ल के लिए लंबा नोट लिखा है.
शुक्रवार को हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर महिमा चौधरी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और उन्हें एक लंबे नोट के साथ बर्थडे विश किया है. हिना ने अपने पोस्ट में लिखा, यह तस्वीर मेरे पहले कीमो के दिन की है. इस एंजेल ऑफ वुमन ने हॉस्पिटल में आकर मुझे हैरान कर दिया. वह मेरे साथ रही, मुझे गाइड किया, मुझे प्रेरित किया और मेरे जीवन के इस सबसे कठिन दौर में मेरे सामने मेरा जीवन रोशन किया. वह एक हीरो है. वह एक सुपर ह्यूमन बीइंग है. वह यह सुनिश्चित करने के लिए अपने रास्ते से हट गई कि मेरी यात्रा उनसे आसान हो, उन्होंने मेरा उत्साह बढ़ाया और हर कदम पर मुझे दिलासा दिया. उसकी कठिनाइयां मेरे जीवन के लिए सबक बन गईं'.