हैदराबाद: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी आज, 22 अगस्त को 69 साल के हो गए है. इस खास अवसर पर स्टार को हर तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं. हाल ही में चिरंजीवी के बेटे राम चरण और बहू उपासना कामिनेनी ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. इसके लिए कपल ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
गुरुवार को राम चरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने स्टार पिता चिरंजीवी के साथ तस्वीर साझा की है और उन्हें बर्थडे विश किया है. तस्वीर में पिता-बेटे को साउथ ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा जा सकता है. दोनों स्टार ने गोल्डन कलर शर्ट और लुंगी पहना है. पिता-बेटे ने अपने लुक को ब्लैक कलर के सनग्लासेस से पूरा किया है. ट्रेडिशनल ड्रेस में राम चरण और चिरंजीवी काफी कूल लग रहे हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए राम चरण ने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे अप्पा'.
राम चरण ने अपने पिता के साथ एक और तस्वीर शेयर किया है. यह तस्वीर ओलंपिक 2024 के दौरान क्लिक गई थी. तस्वीर में राम चरण के साथ पिता चिरंजीवी, मां सुरेखा, पत्नी उपासना कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए राम ने कैप्शन में लिखा है, 'क्लिन कारा की अपने दादा-दादी के साथ पहली ट्रिप. यादगार'.
उपासना ने ससुर को किया विश
चिरंजीवी की बहू उपासना ने अपने पति के इस पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है और अपने ससुर को बर्थडे विश किया है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी, हैप्पी हैप्पी बेस्ट मामाया'.
वरुण कोनिडेला
चिरंजीवी के भतीजे-एक्टर वरुण कोनिडेला ने इंस्टाग्राम पर उन्हें एक बहुत ही प्यारी शुभकामना दी हैं. एक्टर ने अपने बचपन की तस्वीरों की सीरीज साझा की, जिसमें छोटे वरुण को चिरंजीवी के पैर छूते हुए देखा जा सकता है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'स्माइल के साथ हमें हर परेशानियों का सामना करने के लिए, उससे सिखाने के लिए, कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए और हमें प्यार के वेल्यू को सिखाने के लिए थैंक्यू. आप हमेशा से मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हो. आप जैसे हैं वैसे ही रहने के लिए थैंक्यू. हैप्पी बर्थडे डैडी. लव यू'.