दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RRR स्टार राम चरण ने पिता चिरंजीवी को विश किया बर्थडे, मेगास्टार को बहुरानी से भी मिलीं शुभकामनाएं - Happiest birthday Appa - HAPPIEST BIRTHDAY APPA

Happiest birthday Appa : साउथ मेगास्टार चिरंजीवी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर मेगास्टार के बेटे-एक्टर राम चरण और बहू उपासना ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

Ram Charan Chiranjeevi Upasana
पिता चिरंजीवी के साथ राम चरण-बहू उपासना कामिनेनी (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 22, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 7:47 PM IST

हैदराबाद: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी आज, 22 अगस्त को 69 साल के हो गए है. इस खास अवसर पर स्टार को हर तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं. हाल ही में चिरंजीवी के बेटे राम चरण और बहू उपासना कामिनेनी ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. इसके लिए कपल ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

गुरुवार को राम चरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने स्टार पिता चिरंजीवी के साथ तस्वीर साझा की है और उन्हें बर्थडे विश किया है. तस्वीर में पिता-बेटे को साउथ ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा जा सकता है. दोनों स्टार ने गोल्डन कलर शर्ट और लुंगी पहना है. पिता-बेटे ने अपने लुक को ब्लैक कलर के सनग्लासेस से पूरा किया है. ट्रेडिशनल ड्रेस में राम चरण और चिरंजीवी काफी कूल लग रहे हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए राम चरण ने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे अप्पा'.

राम चरण ने अपने पिता के साथ एक और तस्वीर शेयर किया है. यह तस्वीर ओलंपिक 2024 के दौरान क्लिक गई थी. तस्वीर में राम चरण के साथ पिता चिरंजीवी, मां सुरेखा, पत्नी उपासना कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए राम ने कैप्शन में लिखा है, 'क्लिन कारा की अपने दादा-दादी के साथ पहली ट्रिप. यादगार'.

उपासना कामिनेनी की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

उपासना ने ससुर को किया विश
चिरंजीवी की बहू उपासना ने अपने पति के इस पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है और अपने ससुर को बर्थडे विश किया है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी, हैप्पी हैप्पी बेस्ट मामाया'.

वरुण कोनिडेला
चिरंजीवी के भतीजे-एक्टर वरुण कोनिडेला ने इंस्टाग्राम पर उन्हें एक बहुत ही प्यारी शुभकामना दी हैं. एक्टर ने अपने बचपन की तस्वीरों की सीरीज साझा की, जिसमें छोटे वरुण को चिरंजीवी के पैर छूते हुए देखा जा सकता है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'स्माइल के साथ हमें हर परेशानियों का सामना करने के लिए, उससे सिखाने के लिए, कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए और हमें प्यार के वेल्यू को सिखाने के लिए थैंक्यू. आप हमेशा से मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हो. आप जैसे हैं वैसे ही रहने के लिए थैंक्यू. हैप्पी बर्थडे डैडी. लव यू'.

लावण्या त्रिपाठी
वरुण की पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने भी चिरंजीवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. लावण्या ने एक फैमिली फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे, मामाय्या.' आप एक इंस्पिरेशन हो, एक लिजेंड हो और फिर भी आप हमेशा हर किसी के लिए वहां मौजूद रहते हो जब उन्हें आपकी जरूरत होती है, आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है.

मेरे प्यारे पेढ़ा मामा- साई धरम तेज
साउथ स्टार साई धरम तेज ने अपने मामा चिरंजीवी को स्पेशल मैसेज के साथ बर्थडे विश किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे सुपर हीरो. जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं और उनके जैसे लोगों की सेवा करने की इच्छा करता हूं, वो हैं मेरे प्यारे पेढ़ा मामा. आप सभी को अच्छे स्वास्थ्य, प्यार, खुशी, हंसी और सबसे खुशहाल साल की शुभकामनाएं'.

आपका दोस्त होना सम्मान की बात- नागार्जुन
नागार्जुन ने अपने सबसे अच्छे दोस्त चिरंजीवी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'डियर चिरु को एक शानदार जन्मदिन और आने वाले एक बेहतरीन साल की शुभकामनाएं. आप एक पूर्ण प्रेरणा हैं और आपका दोस्त होना सम्मान की बात है. ईश्वर आपको जीवन भर स्वास्थ्य और खुशियां दें'.

जूनियर एनटीआर
आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए चिरंजीवी को बर्थडे विश किया है. उन्होंने लिखा है, 'चिरंजीवी गारू को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपके लिए खुशियों, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य से भरा साल हो, ऐसी कामना करता हूं'. इसके अलावा महेश बाबू, अल्लू अर्जुन समेत कई दिग्गज सितारों ने मेगास्टार को शुभकामनाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 22, 2024, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details