दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

14 साल से नहीं खाया समोसा, फिटनेस में विराट कोहली और जॉन अब्राहम को टक्कर दे रहा ये टीवी एक्टर - Gurmeet Choudhary

Gurmeet Choudhary Samosa : टीवी सीरियल रामायण में गुरमीत चौधरी ने कभी भगवान राम का रोल किया था और अब इस इन्होंने 14 साल से समोसे का त्याग कर दमदार बॉडी बना ली.

Gurmeet Choudhary
गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary- Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 4:14 PM IST

Updated : May 22, 2024, 4:19 PM IST

हैदराबाद:टीवी की दुनिया के 'राम' एक्टर गुरमीत चौधरी को तो आप जानते होंगे. गुरमीत इन दिनों टीवी पर कम दिख रहे हैं, हालांकि बीच-बीच में वह कभी म्यूजिक एल्बम तो कभी सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस से मिल लेते हैं. इन दिनों गुरमीत चौधरी अपनी फिटनेस पर ज्यादा ही ध्यान दे रहे हैं. अब गुरमीत ने अपने एक पोस्ट से अपने फैंस को चौंका दिया है. एक्टर ने बताया है कि उन्होंने अपना फेवरेट स्नैक्स समोसा 14 साल से नहीं खाया है.

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary - Instagram)

14 साल से नहीं खाया समोसा

एक्टर ने आज 22 मई को अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है. गुरमीत चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, मैंने 14 साल से समोसा नहीं खाया है, जबकि समोसा मेरा बहुत फेवरेट है, इस तरह का डेडिकेशन मुझे फिट रखती है, हर दिन शूट कर रहा हूं, लेकिन कभी अपना वर्कआउट और डाइट नहीं भूलता हूं, फोकस करो और उसे पूरा करो'. गुरमीत चौधरी के बारे में बता दें, एक्टर आए दिन सोशल मीडिया पर आते हैं और हर दिन अपनी फिटनेस की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

विराट और जॉन भी कर रहे त्याग

आपको बता दें, क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली सबसे फिट खिलाड़ी हैं. विराट हर दिन वर्कआउट करते हैं. बता दें, विराट दिल्ली से हैं और दिल्ली के छोले भटुरे दुनिया में मशहूर हैं और विराट कोहली के सबसे पसंदीदा डिश में छोले भटुरे शामिल हैं, जो उन्होंने साल 2015 से नहीं खाए हैं और वहीं एक्टर्स में सबसे फिट एक्टर जॉन अब्राहम ने 25 सालों से अपनी फेवरेट मिठाई काजू कतली नहीं खाई है.

ये भी पढ़ें :

Gurmeet Debina Daughter: गुरमीत-देबिना ने बेटी लियाना का सेलिब्रेट किया पहला बर्थडे, यहां देखें झलक

WATCH : काशी के गंगा घाट पर टीवी कपल गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी ने कराया छोटी बेटी का मुंडन

Last Updated : May 22, 2024, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details