हैदराबाद:टीवी की दुनिया के 'राम' एक्टर गुरमीत चौधरी को तो आप जानते होंगे. गुरमीत इन दिनों टीवी पर कम दिख रहे हैं, हालांकि बीच-बीच में वह कभी म्यूजिक एल्बम तो कभी सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस से मिल लेते हैं. इन दिनों गुरमीत चौधरी अपनी फिटनेस पर ज्यादा ही ध्यान दे रहे हैं. अब गुरमीत ने अपने एक पोस्ट से अपने फैंस को चौंका दिया है. एक्टर ने बताया है कि उन्होंने अपना फेवरेट स्नैक्स समोसा 14 साल से नहीं खाया है.
14 साल से नहीं खाया समोसा
एक्टर ने आज 22 मई को अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है. गुरमीत चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, मैंने 14 साल से समोसा नहीं खाया है, जबकि समोसा मेरा बहुत फेवरेट है, इस तरह का डेडिकेशन मुझे फिट रखती है, हर दिन शूट कर रहा हूं, लेकिन कभी अपना वर्कआउट और डाइट नहीं भूलता हूं, फोकस करो और उसे पूरा करो'. गुरमीत चौधरी के बारे में बता दें, एक्टर आए दिन सोशल मीडिया पर आते हैं और हर दिन अपनी फिटनेस की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
विराट और जॉन भी कर रहे त्याग