'हनुमान' के आगे 'गुंटूर कारम' का निकला दम, महेश बाबू की फिल्म ने 8वें दिन की तीन गुना कम कमाई - Guntur Kaaram Box Office Day 8
Guntur Kaaram vs Hanuman Box Office Day 8 : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की दमदार एक्शन फिल्म गुंटूर कारम का बॉक्स ऑफिस पर हनुमान के आगे दम निकलता जा रहा है. अब आठवें दिन भी महेश बाबू की फिल्म ने हनुमान की कमाई से तीन गुना कम पैसे बटोरे हैं.
हैदराबाद : साउथ सिनेमा से बॉक्स ऑफिस पर अलग ही खेल देखने को मिल रहा है. 12 जनवरी को रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की मोस्ट अवेटेट फिल्म गुंटूर कारम ने बॉक्स ऑफिस पर महज आठ दिनों में एक्टर तेजा सज्जा स्टारर फिल्म हनुमान के आगे घुटने टेक दिए हैं. हनुमान 20 करोड़ तो गुंटूर कारम 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े उल्टे पड़ रहे हैं. दरअसल, 'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस पर हनुमान के आगे टिक नहीं पा रही है और फिल्म की कमाई लगातार गिर रही है और दूसरी हनुमान का कलेक्शन बढ़ता जा रहा है. गुंटूर कारम ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन हनुमान की कमाई से तीन गुना कम कमाई की है. आइए जानते हैं गुंटूर कारम का क्यों निकल रहा दम.
गुंटूर कारम की 8वें दिन की कमाई
बता दें, गुंटूर कारम ने महज 7 दिनों में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 110.90 करोड़ रुपये कमा पाई है. इधर, बीते तीन दिनों से 'गुंटूर कारम' डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर हनुमान के आगे पिछड़ रही है. अब चौथी बार है जब गुंटूर कारम ने हनुमान की कमाई से तीन गुना कम कलेक्शन किया है. बता दें, हनुमान ने आठवें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 9.50 करोड़ तो गुंटूर कारम को 3 करोड़ से ही संतोष करना पड़ा. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान भर रही है.
बता दें, गुंटूर कारम को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म महेश बाबू और एक्ट्रेस श्रीलीला की फ्रेश जोड़ी देखने को मिल रही है. फिल्म में कैरेक्टर रोल में रम्या कृष्णन, प्रकाश राज और मुरली शर्मा दिख रहे हैं.