लॉस एंजिलेस : सोमवार 5 फरवरी को लॉस एंजिलेस (कैलिफोर्निया) अमेरिका में 66वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Awards 2024) का आयोजन हुआ. इस इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड में भारतीय संगीतकारों का जलवा देखने को मिला है. वर्ल्ड फेमस तबला वादक और दिग्गज म्यूजिशियन जाकिर हुसैन और राकेश चौररसिया को ग्रैमी अवार्ड से नवाजा गया है. यह भारत के लिए के गर्व का पल है. जाकिर हुसैन को पश्ताे गाने के लिए बेला फ्लैक और एडगर मेयर के साथ बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी मिला है. जाकिर हुसैन का यह तीन अवार्ड से नवाजा गया है.
साथ ही राकेश चौरसिया को बेस्ट बांसुरी वादक के लिए दो और संगीतकार शंकर महादेवन ने भी अपने नाम एक ग्रैमी अवॉर्ड किया है. ग्रैमी काे ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा है, बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम विनर को बधाई, दिस मोमेंट शक्ति.
वहीं, भारत के दिग्गज संगीतकार रिकी केज ने भी ग्रैमी अवार्ड्स पाने वाले इन दोनों दिग्गजों को अपने एक्स हैंडल पर आकर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, इंडियन कलाकारों की जीत का सम्मान करते हैं, भारत के लिए यह ग्रेट ईयर है, उस्ताद जाकिर हुसैन, लीविंग लीजेंड ने एक रात में 3 ग्रैमी जीतकर नया कीर्तिमान रचा है, राकेश चौरसिया ने 2 ग्रैमी जीते और मैं इसका गवाह बनकर धन्य हूं'.
इधर, बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार शंकर महादेवन ने भी ग्रैमी अवार्ड 2024 में झंडे गाड़े हैं. एल्बम दिस मोमेंट के लिए शंकर को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. वहीं, एक्स पर रिकी केज ने जानकारी देते हुए लिखा है, शक्ति ने ग्रैमी जीता, एल्बम के जरिए 4 शानदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते, कमाल. भारत हर दिशा में चमक रहा है, शंकर महादेवन, सेल्वागणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाकिर हुसैन. उस्ताद जाकिर हुसैन ने बेस्ट बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दूसरा ग्रैमी जीता है.
दिस मोमेंट के लिए किस-किसको मिला अवार्ड
वहीं, एल्बम दिस मोमेंट में जॉन मैकलॉघलिन (गिटार, गिटार सिंथ), जाकिर हुसैन (तबला), शंकर महादेवन (गायक), वी सेल्वागणेश (टक्कर वादक), और गणेश राजगोपालन (वायलिन वादक) समेत कई शानदार कलाकारों की टोली द्वारा तैयार किए गए आठ गाने शामिल हैं.
नॉमिनेट हुए थे ये कलाकार
इस कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्डस के लिए सुजाना बाका, बोकांटे, बर्ना बॉय और डेविडो जैसे अन्य कलाकार नॉमिनेट हुए थे.
यहां देखें विनर लिस्ट....
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर
विजेता
- वर्शिप (जॉन बैटिस्ट)
- नॉट स्ट्रॉन्ग इनफ (बॉयजीनियस)
- फ्लावर्स (माइली साइरस)
- व्हट वाज आई मेड फॉर? (बिली इलिश)
- ऑन माय मामा (विक्टोरिया मोनेट)
- वैम्पायर (ओलिविया रोड्रिगो)
- एंटी-हीरो (टेलर स्विफ्ट)
- किल बिल (SZA)
एल्बम ऑफ द ईयर
विजेता
- वर्ल्ड म्यूजिक रेडियो (जॉन बैटिस्ट)
- द रिकॉर्ड (बॉयजीनियस)
- एंडलेस समर वेकेशन (माइली साइरस)
- डिड यू नॉ दट देयर्स अ टनल अंडर ओशन ब्लव्ड (लाना डेल रे)
- द एज ऑफ प्लेजर (जेनेल मोने)
- गट्स (ओलिविया रोड्रिगो)
- मिडनाइट (टेलर स्विफ्ट)
- एसओएस (एसजेडए)
सॉन्ग ऑफ द ईयर
विजेता
व्हाट वाज आई मेड फॉर?- बिली इलिश ओ'कोनेल और फिनीस ओ'कोनेल, गीतकार (बिली इलिश)
- ए एंड डब्ल्यू - जैक एंटोनॉफ, लाना डेल रे और सैम ड्यू, गीतकार (लाना डेल रे)
- एंटी-हीरो - जैक एंटोनॉफ़ और टेलर स्विफ्ट, गीतकार (टेलर स्विफ्ट)
- बटरफ्लाई - जॉन बैटिस्ट और डैन विल्सन, गीतकार (जॉन बैटिस्ट)
- डांस द नाइट - कैरोलीन ऐलिन, दुआ लीपा, मार्क रॉनसन और एंड्रयू व्याट, गीतकार (दुआ लीपा)
- फ्लावर्स- माइली साइरस, ग्रेगरी एल्डे हेन और माइकल पोलाक, गीतकार (माइली साइरस)
- किल बिल - रॉब बिसेल, कार्टर लैंग और सोलाना रोवे, गीतकार (एसजेडए)
- वैम्पायर- डैनियल निग्रो और ओलिविया रोड्रिगो, गीतकार (ओलिवा रोड्रिगो)
- व्हाट वाज आई मेड फॉर?- बिली इलिश ओ'कोनेल और फिनीस ओ'कोनेल, गीतकार (बिली इलिश)
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट
विजेता
- ग्रेसी अब्राम्स
- फ्रेड अगैन
- आईस स्पाइस
- जेली रॉल
- कोको जोन्स
- नूह कहन
- विक्टोरिया मोनेट
- द वॉर एंड ट्रीटी
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)
विजेता
- जैक एंटोनॉफ
- डर्नस्ट "डी'माइल" एमिल II
- हिट-बॉय
- मेट्रो बूमिन
- डेनियल निग्रो
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस
विजेता- माइली साइरस (फ्लॉवर्स)
- पेंट द टाउन रेड (डोजा कैट)
- व्हाट वाज आई मेड फॉर (बिली इलिश)
- वैम्पायर (ओलिविया रोड्रिगो)
- एंटी- हीरो (टेलर स्विफ्ट)
- फ्लॉवर्स (माइली साइरस)
सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)
विजेता- थेरॉन थॉमस
- एडगर बैरेरा
- जेसी जो डिलन
- शेन मैकएनली
- थेरॉन थॉमस
- जस्टिन ट्रैंटर
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम
विजेता- मिडनाइट्स (टेलर स्विफ्ट)
- केमिस्ट्री (केली क्लार्कसन)
- एंडलेस समर वेकेशन (माइली साइरस)
- गट्स (ओलिविया रोड्रिगो)
- सबट्रैक्ट (ईडी शीरान)
- मिडनाइट्स (टेलर स्विफ्ट)
बेस्ट पॉप डांस रिकॉर्डिंग
विजेता- पदम पदम (काइली मिनोग)
- बेबी डॉन्ट हर्ट मी (डेविड गुएटा, ऐनी-मैरी और कोई लेरे)
- मिरेकल (केल्विन हैरिस)
- पदम पदम (काइली मिनोग)
- वन इन अ मिलियन (बेबे रेक्सा और डेविड गुएटा)
- रश (ट्रॉय सिवन)
बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक एल्बम
विजेता- एक्चु्अल लाइफ 3 (फ्रेड अगैन)
- प्लेयइंग रोबोट्स इंटो हेवन (जेम्स ब्लेक)
- फॉर द ब्यूटीफुल फीलिंग (द केमिकल ब्रदर्स)
- एक्चु्अल लाइफ 3 (फ्रेड अगैन)
- Kx5 (Kx5)
- क्विस्ट फॉर फायर (स्क्रीलेक्स)
बेस्ट रॉक एल्बम
विजेता
- बट हेयर वी आर (फू फाइटर्स)
- स्टारकैचर (ग्रेटा वान फ्लीट)
- 72 सीजन (मेटालिका)
- दिस इज वाय (परमोर)
- इन टाइम्स न्यू रोमन (क्वीन्स ऑफ द स्टोन एज)
बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम