हैदराबाद :थलापति विजय कल 22 जून को अपना 50वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं. इससे पहले एक्टर ने अपने फैंस को अपनी नई फिल्म (G.O.A.T) से नया तोहफा पेश किया है. आज 21 जून की सुबह फिल्म (G.O.A.T) के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर आकर जानकारी दी थी कि आज विजय के फैंस के लिए कुछ एक्साइटिंग आने वाला है. अब विजय के बर्थडे से एक दिन पहले मेकर्स ने फिल्म से दूसरे गाने 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' की जानकारी देते हुए इस गाने का एक पोस्टर शेयर किया है.
सॉन्ग 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' कल इतने बजे होगा रिलीज
विजय ने आज 21 जून को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी एक्शन फिल्म (G.O.A.T) के दूसरे गाने 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' की डिटेल शेयर की है. 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' सॉन्ग कल 22 जून को एक्टर के 50वें बर्थडे पर शाम 6 बजे रिलीज होगा. सॉन्ग 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' को युवन शंकर राजा ने कंपोज किया है.
कब रिलीज होगी फिल्म ?