मुंबई:बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल क्वालिफाई 1 मुकाबले को देखने अहमदाबाद पहुंचे थे. उनके साथ ही बच्चे अबराम और सुहाना के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी आईपीएल टीम केकेआर के लिए चीयर करते हुए देखा गया था. रोमांचक मैच का आनंद लेने के तुरंत बाद, किंग खान को हीट स्ट्रोक और डिहाईड्रेशन के कारण अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हॉस्पिटल में शाहरुख को देखने पहुंची गौरी खान
शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. जहां हाल ही में उनकी पत्नी गौरी खान अपने पति से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जवान' एक्टर को हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ समय पहले उनकी पत्नी गौरी खान को शाहरुख का हालचाल जानने के लिए उनके चैंबर में जाते देखा गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. सेलिब्रिटी को कैजुअल डेनिम और टॉप पहने हुए देखा गया, जब वह लक्जरी कार से उतरीं और सीधे अस्पताल के अंदर चली गईं.
जूही चावला भी पहुंचीं SRK के हालचाल जानने