दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अंबानी परिवार ने धूमधाम से किया 'एंटीलिया चा राजा' का स्वागत, बप्पा की भक्ती में डूबे दिखे न्यूली वेड अनंत-राधिका - Ganesh Chaturthi 2024

Ambani Family welcomes Anitilia Cha Raja: मुकेश अंबानी और परिवार ने अपनी परंपरा को जारी रखते हुए अपने घर एंटीलिया में बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया है जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं अनंत और राधिका भी शादी के बाद अपनी पहली गणेश चतुर्थी पर भक्तिमय दिखे.

Ambani Family Ganesh Chaturthi
अंबानी फैमिली गणेशोत्सव (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 7, 2024, 10:20 AM IST

मुंबई:गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है और देशभर में आज गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया जा रहा है. इसी के साथ अंबानी परिवार ने भी हर साल की तरह इस बार भी एंटीलिया चा राजा का स्वागत किया. अनंत और राधिका को भी अपने पहले गणेशोत्सव पर बप्पा की भक्ति में डूबा हुआ देखा गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने शुक्रवार शाम को गणेश चतुर्थी समारोह से पहले अपने घर पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की. परिवार पिछले कई सालों से इस गणेशोत्स इसी तरह धूमधाम से मनाता आ रहा है.

धूमधाम से किया एंटीलिया चा राजा का स्वागत

अंबानी परिवार ने अपने घर एंटीलिया में बप्पा की मूर्ति स्थापित की जिन्हें एंटीलिया चा राजा कहा जाता है. पूरे अंबानी परिवार को अपने घर एंटीलिया में भगवान गणेश की मूर्ति का स्वागत करते हुए 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे लगाए. गणेश चतुर्थी से पहले, मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने गुरुवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान सभी देशवासियों को त्योहार की शुभकामनाएं दीं. यह कार्यक्रम नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में हुआ, जहां मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट भी मौजूद थे.

अनंत राधिका का पहला गणेशोत्सव

शादी के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का यह पहला गणोशोत्सव है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अंबानी परिवार को धूमधाम से बप्पा का स्वागत करते हुए देखा गया. रिपोर्ट के अनुसार, अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन ने मुंबई के प्रतिष्ठित लालबागचा राजा गणेश जी के लिए के लिए सोने का मुकुट भेंट किया. इस मुकुट की कीमत ₹15 करोड़ है और इसका वजन 20 किलो है. दस दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान मुंबई में सुरक्षा के लिए करीब 15,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा सीनीयर ऑफिसर्स व्यवस्था की निगरानी करेंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details