हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार राम चरण की आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' की रिलीज को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस के इस उत्साह को बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने हाल ही में दूसरे सिंगल सॉन्ग पर एक और बड़ा अपडेट दिया.
25 सितंबर को मेकर्स ने 'गेम चेंजर' के ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें फिल्म के अपडेट के बारे में जानकारी दी गई है. इस पोस्ट के जरिए मेकर्स ने फिल्म के दूसरे सिंगल सॉन्ग के टाइटल का खुलासा किया है, जिसका नाम है- रा माचा माचा. यह आगामी ट्रैक फैंस और दर्शकों का मूड को रिप्रेश कर देगा. यह किसी धमाकेदार गाने से कम नहीं होगा.
पोस्ट के साथ, मेकर्स ने एक कैप्शन भी लिखा, जिसमें फैंस को आश्वस्त किया गया कि फिल्म का दूसरा सिंगल अपने आप में एक चार्टबस्टर से कम नहीं होगा. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हमारे दूसरे सिंगल रा माचा माचा के साथ जश्न में चार चांद लगाने के लिए तैयार हो जाइए. एक और धमाकेदार गाने के लिए बने रहिए गेम चेंजर के साथ'.