हैदराबाद : साल 2024 इंडियन सिनेमा के लिए खास रहा है. बीते साल बॉलीवड और साउथ सिनेमा की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमाया है. वहीं, पुष्पा 2 द रूल साल 2024 की सबसे कमाऊ और देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है. वहीं, साल 2025 में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगने वाला है, क्योंकि नए साल में राम चरण की फिल्म गेम चेंजर समेत कई बिग बजट फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. साउथ की इन बिग बजट फिल्मों से बॉलीवुड से कौन टक्कर लेने जा रहा है आइए जानते हैं.
बिग बजट साउथ फिल्में
द राजा साहब
बीते साल प्रभास ने फिल्म कल्कि 2898 एडी से बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. वहीं, मौजूदा साल में फिल्म द राजा साहब रिलीज होगी. फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. द राजा साहब रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसे मारुति ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.
गेम चेंजर
साउथ सिनेमा से साल 2025 की बड़ी फिल्म गेम चेंजर रिलीज होने जा रही है. राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गेम चेंजर 450 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई है. फिल्म आगामी 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.
टॉक्सिक
कन्नड़ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म केजीएफ से अलग नई फिल्म टॉक्सिक लेकर आ रहे हैं. फिल्म में 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी और फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया आ जा रहा है.
विदामूयारची
तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म विदामूयारची की रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है और फिल्म जनवरी 2025 में रिलीज हो सकती है. फिल्म मगीज थिरुमेनी ने बनाया है, जिसका बजट 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.
थलापति 69