दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'गेम चेंजर' समेत 2025 की बिग बजट फिल्में, बॉलीवुड से कौन लेगा साउथ सिनेमा से टक्कर? - BIG BUDGET FILMS OF 2025

गेम चेंजर समेत साल 2025 में साउथ और बॉलीवुड से ये बिग बजट फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.

Game Changer
बिग बजट फिल्में (Poster/ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 4, 2025, 2:22 PM IST

हैदराबाद : साल 2024 इंडियन सिनेमा के लिए खास रहा है. बीते साल बॉलीवड और साउथ सिनेमा की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमाया है. वहीं, पुष्पा 2 द रूल साल 2024 की सबसे कमाऊ और देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है. वहीं, साल 2025 में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगने वाला है, क्योंकि नए साल में राम चरण की फिल्म गेम चेंजर समेत कई बिग बजट फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. साउथ की इन बिग बजट फिल्मों से बॉलीवुड से कौन टक्कर लेने जा रहा है आइए जानते हैं.

बिग बजट साउथ फिल्में

द राजा साहब

बीते साल प्रभास ने फिल्म कल्कि 2898 एडी से बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. वहीं, मौजूदा साल में फिल्म द राजा साहब रिलीज होगी. फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. द राजा साहब रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसे मारुति ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.

गेम चेंजर

साउथ सिनेमा से साल 2025 की बड़ी फिल्म गेम चेंजर रिलीज होने जा रही है. राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गेम चेंजर 450 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई है. फिल्म आगामी 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.

टॉक्सिक

कन्नड़ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म केजीएफ से अलग नई फिल्म टॉक्सिक लेकर आ रहे हैं. फिल्म में 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी और फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया आ जा रहा है.

विदामूयारची

तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म विदामूयारची की रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है और फिल्म जनवरी 2025 में रिलीज हो सकती है. फिल्म मगीज थिरुमेनी ने बनाया है, जिसका बजट 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.

थलापति 69

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय के करियर की आखिरी फिल्म थलापति 69 भी मौजूदा साल में रिलीज होने जा रही है. इसके बाद विजय पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे. एच विनोद की यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकष थलापति 69 का मेकिंग बजट 450 करोड़ रुपये है. वहीं, कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए विजय 275 करोड़ रुपये बतौर फीस लेंगे.

बॉलीवुड बिग बजट फिल्में

सिकंदर

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फ्रैश जोड़ी की फिल्म सिकंदर साल 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म मानी जा रही है. फिल्म सिकंदर ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी. वहीं, फिल्म सिकंदर का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. सलमान खान के बर्थडे के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसने भाईजान के फैंस के बीच हंगामा मचा दिया था. फिल्म को गजनी के डायरेक्टर एआर मुरुगदास बना रहे हैं.

वॉर 2

वहीं, 2025 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यशराज बैनर की फिल्म वॉर 2 रिलीज होगी. साल 2019 में वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया था. अब वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अहम रोल में होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर 2 का बजट 200 करोड़ रुपये है.

हाउसफुल 5

कॉमेडी जोनर से मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 भी मौजुदा साल में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन तरण मनसुखानी कर रहे हैं. फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदी खान, जैकलीन फर्नांडिस, चंकी पांडे, सोनम बाजवा और श्रेयस तलपड़े हंसी का डोज देंगे.

ये भी पढे़ं :

'गदर 2' की सक्सेस से चला सनी देओल का सिक्का, 'बॉर्डर 2' समेत ला रहे ये 7 मास एक्शन फिल्में - Sunny Deol Upcoming Movies - SUNNY DEOL UPCOMING MOVIES

'सिकंदर' से 'वॉर 2' और 'जाट' से 'कूली' तक, 2025 में रिलीज होंगी हिंदी-साउथ सिनेमा से ये मास एक्शन और स्पाई फिल्में - MASS ACTION FILMS OF 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details