मुंबई : 'वंडर वुमन' फेम हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट ने एक बार फिर अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. गैल गैडोट ने बीते दिन अपनी चौथी संतान को जन्म दिया है. गैल गैडोट ने एक बेटी को जन्म दिया है और सोशल मीडिया पर फैंस संग गुडन्यूज शेयर कर अपनी लाडली के साथ एक खूबसूरत और यादगार तस्वीर शेयर की है. गैल गैडोट ने इजराइली रियल एस्टेट डेवलपर यारोन वर्सानो से शादी रचाई है. गैल गैडोट ने साल 2008 में शादी रचाई थी. कपल पहले ही तीन बच्चों (बेटी) के माता-पिता हैं. ऐसे में साल 2024 में कपल के घर बेटी के रूप में चौथी किलकारी गूंजी हैं.
क्या है बेटी का नाम और मतलब?
गैल गैडोट ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर नवजात बेटी के साथ अस्पताल से एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में गैल गैडोट अपनी बेटी पर प्यार जताती दिख रही हैं और उनके माथे को चूम रही हैं. इस गुडन्यूज को शेयर गैल गैडोट ने लिखा है, 'मेरी स्वीट गर्ल आपका स्वागत है, प्रेग्नेंसी इतनी आसान नहीं थी हम इससे गुजरे, आप हमारी जिंदगी में बहुत रोशनी लाई हो, आपका नाम ओरी है, जिसका मतलब हिब्रू में 'मेरी रोशनी' है, हमारा दिल आभार से भर चुका है, गर्ल्स गैंग में आपका स्वागत है, आपके डैडी बहुत अच्छे हैं'.