मुंबई : फैशन इवेंट मेट गाला 2024 की महफिल सज चुकी है और यहां देसी और विदेशी सुंदरियां अपना-अपना खूबसूरत अंदाज दिखा रही हैं. वहीं, पॉप सिंगर रिहाना को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस कन्फ्यूज्ड हैं. सोशल मीडिया पर मेट गाला 2024 से रिहाना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ फैंस कन्फ्यूज्ड है कि रिहाना ने मेट गाला 2024 अटैंड किया है या नहीं. क्या वाकई में डीपफेक का शिकार हुई हैं रिहाना? आइए जानते हैं.
रिहाना
'डायमंड' सिंगर रिहाना की वायरल डीपफेक तस्वीरों में वह गाउन में दिख रही हैं. बता दें, रिहाना की इस खूबसूरत गाउन में वायरल हो रही डीपफेक तस्वीरों पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं और फैंस जानना चाह रहे हैं कि रिहाना ने इवेंट अटैंड किया है या नहीं. चलिए हम आपको बताते हैं, कि रिहाना मेट गाला 2024 में नहीं आई हैं. इसकी वजह में सिंगर के तबीयत खराब बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्ट्रैक्टेड फ्लू की वजह रिहाना इस इवेंट को अटैंड नहीं कर पाई हैं.
वहीं, इस डीपफेक तस्वीरों में एक्ट्रेस ने फिगर-हगिंग ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें ग्रीन रंग के फूल हैं, हालांकि यह तस्वीर बिल्कुल ओरिजिनल लग रही है, लेकिन यह फेक है.
कैटी पेरी
रिहाना के साथ-साथ कैटी पैरी के भी मेट गाला से डीपफेक फोटोस वायरल हो रहे हैं. इस बार कैटी पेरी भी मेट गाला 2024 से दूर हैं. कैटी अपनी डीपफेक वायरल तस्वीरों में फ्लोरल गाउन में मेट गाला के रेड कार्पेट पर दिख रही हैं. वहीं, कैटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरें शेयर कर उन्हें एआई इमेज बताया है और साथ ही कहा है कि डीपफेक से सावधान रहें.