दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणवीर सिंह की फिल्म 'राक्षस' हुई बंद, एक्टर की इन 5 फिल्मों पर भी लग चुका है ताला - Ranveer Singh Shelved Movies - RANVEER SINGH SHELVED MOVIES

Ranveer Singh Shelved Movies : 'हनु-मैन' के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा संग रणवीर सिंह की फिल्म 'राक्षस' ऑफिशियली बंद हो गई है. मेकर्स ने एलान किया है कि वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'राक्षस' नहीं कर रहे हैं. आइए जानते हैं 'राक्षस' से पहले रणवीर सिंह की इन 5 फिल्मों पर भी ताला लग चुका है.

Ranveer Singh Shelved Movies
रणवीर सिंह की बंद हुईं ये 6 फिल्में (IMAGE - IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 12:25 PM IST

Updated : May 30, 2024, 12:37 PM IST

हैदराबाद :रणवीर सिंह का बॉलीवुड करियर गर्त में जाता दिख रहा है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (2023) को छोड़े दें तो, बीते कई साल से रणवीर सिंह एक हिट के लिए तरस रहे हैं. '83', 'जयेशभाई जोरदार' और 'सर्कस' के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद से रणवीर सिंह का क्रेज दर्शकों के बीच से कम हो जाता जा रहा है. रणवीर सिंह फिलहाल रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में कैमियो रोल से चर्चा में हैं और इसके बाद उनके पाले में कोई फिल्म नजर नहीं आ रही है. वहीं, रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'हनु-मैन' के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा फिल्म 'राक्षस' करने जा रहे थे, जिसके बंद होने का आज 30 मई को आधिकारिक एलान हो चुका है. अब इसी के साथ बात करेंगे रणवीर सिंह की उन 6 फिल्मों के बारे में जिनके बनने की उम्मीद लगभग खत्म सी हो चुकी है.

राक्षस हुई बंद

आज 30 मई को 'राक्षस' के मेकर्स ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिमसें रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'राक्षस' को बंद करने का एलान किया है. साथ ही कहा है कि फ्यूचर में रणवीर सिंह के साथ काम करने की इच्छा जरूर रहेगी. बता दें, फिल्म 'राक्षस' को प्रशांत वर्मा डायरेक्ट करते, जिन्होंने महज 40 करोड़ की फिल्म 'हनु-मैन' बनाकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये कमाए थे.

मूवी राक्षस के बंद होने का एलान (IMAGE- Rakshas Makers)

शक्तिमान

इधर, रणवीर सिंह की फिल्म 'शक्तिमान' पर भी तगड़ा बवाल मचा हुआ है और 'शक्तिमान' सीरियल के एक्टर मुकेश खन्ना ने भी रणवीर सिंह के 'शक्तिमान' बनने पर सवाल उठाए हैं. वहीं, इस बवाल के बाद से 'शक्तिमान' भी ठंडे बस्ते में पड़ी है.

अपरिचित हिंदी रीमेक

रणवीर सिंह को लेकर लंबे समय से चर्चा है कि साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अपरिचित' के हिंदी रीमेक में वह लीड स्टार होंगे. इस फिल्म को साउथ फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर शंकर बनाएंगे, लेकिन हर साल इस फिल्म का इंतजार लंबा होता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म बंद हो गई है.

डॉन 3

रणवीर सिंह इस बात से भी दुखी हैं कि सिनेप्रेमी उन्हें डॉन की भूमिका में नहीं देखना चाहते हैं. जब लोगों ने 'डॉन 3' में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को देखा तो 'किंग खान' के फैंस बिदक गए और रणवीर सिंह को जमकर ट्रोल करने लगे, जो अभी तक जारी है. तब से इस फिल्म पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. इस फिल्म को फरहान अख्तर बनाने जा रहे थे.

बैजू बावरा

संजय लीला भंसाली की फिल्में 'रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' की बदौलत स्टार बने रणवीर सिंह के साथ काम करने से अब भंसाली भी बचते फिर रहे हैं. फिल्म 'बैजू बावरा' का आधिकारिक एलान होने के बाद भी इस फिल्म पर काम नहीं हो रहा है और इसके उलट संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट के साथ अपनी नई फिल्म 'लव एंड वार' पर काम शुरू कर दिया है.

तख्त

फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'तख्त' पर भी ताला लग चुका है. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल के लिए चुने गए थे और यह फिल्म 'कलंक' से पहले बनने थी, लेकिन अब इस फिल्म को कोई अता-पता नहीं है.

ये भी पढ़ें :

'डॉन 3' की शूटिंग लोकेशन ढूंढने इस देश पहुंचे फरहान अख्तर, जानें कब शुरू और पूरी होगी फिल्म की शूटिंग - Farhan Akhtar


'इंडियन 2' का ऑडियो इस दिन होगा लॉन्च, राम चरण- रणवीर सिंह समेत शामिल होंगे ये स्टार्स - Indian 2


दीपिका पादुकोण के बेबी बंब पर सवाल उठाने वाले को रणवीर सिंह का जवाब- 'बुरी नजर वाले...' - Ranveer Singh


Last Updated : May 30, 2024, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details