हैदराबाद : इंडियन सिनेमा के लिए मौजूदा साल 2024 बड़ा साल साबित हो सकता है. इस साल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड मिट्टी में मिलते देखे जा सकते हैं. और यह काम कोई और नहीं बल्कि साउथ सिनेमा करने जा रहा है. जून का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने सबसे पहले साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज होने जा रही है. साल 2024 के अंततक साउथ सिनेमा की बड़ी फिल्मों में कल्कि 2898 एडी के साथ कमल हासन की इंडियन 2, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल, जूनियर एनटीआर की देवरा पार्ट 1, राम चरण की गेम चेंजर और थलाइवा रजनीकांत की वेट्टैयन रिलीज होने जा रही हैं.
कल्कि 2898 एडी (रिलीज- 27 जून)
प्रभास ने अपनी पिछली फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर से बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म सालार बीते साल के अंत में रिलीज हुई थी. अब प्रभास के फैंस उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 27 जून को रिलीज होगी और इसके आप-पास कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी. ऐसे में कहा जा सकता है कि कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 500-100 करोड़ का बिजनेस करने जा रही है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कमल हासन भी हैं, जो दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाएंगे.
इंडियन 2 (12 जुलाई)
साउथ सुपरस्टार कमल हासल ने पिछली हिट विक्रम दी थी. तमिल फिल्म विक्रम ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. अब कमल हासन अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म इंडियन 2 से चर्चा में हैं, जो 12 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन अपरिचित और रोबोट जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने किया है. कहना गलत नहीं होगा कि इंडियन 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही है.
पुष्पा 2 द रूल (15 अगस्त)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का बॉक्स ऑफिस सक्सेस रेट साल 2020 से बहुत ज्यादा बढ़ गया है. पहले अला वैकुंठपुरमुलो और फिर पुष्पा द राइज से अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया था. इन दोनों फिल्मों से अल्लू अर्जुन बॉक्स ऑफिस पर कुल 600 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए थे और अब यह कमाई अकेले पुष्पा 2 द रूल करने जा रही है. फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.
देवरा पार्ट 1 (10 अक्टूबर)